ताज़ा ख़बर

वरिष्ठ भाजपा नेता का विवादित ट्वीट: कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर कुत्ते के साथ की शेयर, लिखी यह बात

कोलकाता। त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय (Tathagata Roy, former governor of Tripura) ने भाजपा महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (BJP general secretary and in-charge of Bengal Kailash Vijayvargiya) की एक कुत्ते के साथ फोटो शेयर (photo share with dog) कर विवाद खड़ा कर दिया है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, वोडाफोन इन वेस्ट बंगाल अगेन (Vodafone in West Bengal again)। उन्होंने यह ट्वीट (Tweet)अपने ट्विटर एकाउंट (twitter account) से की है। बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनावों में भाजपा (BJP) की हार के बाद तथागत राय ने पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh), पार्टी पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश, अरविंद मेनन (Arvind Menon) को जिम्मेदार ठहराया था।

रॉय ने यह तस्वीर एक यूजर के ट्वीट के जवाब में पोस्ट की, जिसमें कहा गया था कि चुनावी हार के बावजूद कैलाश विजयवर्गीय अभी भी भाजपा के बंगाल प्रभारी हैं। यूजर ने ट्वीट (Tweet) किया, कैलाश विजयवर्गीय, का उल्लेख अभी तक किसी ने नहीं किया है। शायद शीर्ष नेताओं के साथ उनके घनिष्ठ संबंध उन्हें बचा रहे हैं। इसी कारण वह अभी भी बंगाल भाजपा प्रभारी बने हुए हैं। कोलकाता में क्या हो रहा है, इससे भाजपा अंजान है।





तथागत राय ने ठहराया था हार का जिम्मेदार
उन्होंने ट्वीट किया था कि कैलाश, शिव, दिलीप व अरविंद जैसे नेताओं ने हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का नाम कीचड़ में उछाला है। दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को बदनाम किया है।

टीएमसी ने हासिल की थी बड़ी जीत
टीएमसी ने इस साल की शुरूआत में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में 294 में से 213 सीटों पर जीत हासिल की थी और बीजेपी को 77 पर रोक दिया था। हार के बाद तथागत रॉय ने पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों कैलाश विजयवर्गीय, शिव प्रकाश और अरविंद मेनन को चुनावी पराजय के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button