ताज़ा ख़बर

बीएचयू में दो गुट हुए आमने-सामने: देर रात उग्र हुए हॉस्टल के छात्र, पत्थरबाजी के साथ फायरिंग भी की

वाराणसी। वाराणसी (Varanasi) के काशी हिंदू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुए मामूली विवाद के बाद राजाराम और बिड़ला हॉस्टल के छात्र आमने-सामने आ गए और दोनों हॉस्टलों की तरफ से पत्थरबाजी, पेट्रोल बम और हवाई फायरिंग (aerial firing) शुरू हो गई। घटना की सूचना मितले ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड (proctorial board) और कई थानों की पुलिस व PSC मौके पर पहुंची। उग्र छात्रों को पुलिस और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य दूर से समझाते रहे, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। BHUचौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय को भी हाथ व पैर में चोटें आई हैं।

विश्वविद्यालय में एक सितंबर से अंतिम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं शुरू होनी हैं। हॉस्टल का आवंटन होना है। दोपहर में अंतिम वर्ष के अलावा सभी कक्षाएं चलाने की मांग को लेकर छात्रों ने सिंह द्वार पर धरना दिया था। रात में राजाराम हॉस्टल में छात्र आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच, मामूली कहासुनी पहले विवाद और फिर संघर्ष में बदल गई। देर रात तक दोनों ओर के सैकड़ों छात्र आमने-सामने डटे थे। पत्थरबाजी में कई छात्रों को चोटें आई हैं।

BHU के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आनंद चौधरी (Chief Proctor Prof. anand chaudhary) ने बताया कि दोनों गुटों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल मामला नियंत्रण में है। डीसीपी काशी जोन अमित कुमार (DCP Kashi Zone Amit Kumar) ने बताया कि दो हॉस्टल के बीच छात्रों में मारपीट और पत्थरबाजी हुई है। दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी।





आठ महीने में मारपीट, पत्थरबाजी की है चौथी घटना
बीएचयू परिसर में इस साल आठ महीने में यह मारपीट, पत्थरबाजी की चौथी घटना है। जब भी कोई घटना होती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था चुस्त, दुरूस्त करने और माहौल को शांतिमय करने के बड़े-बडे़ दावे भी किए जाते हैं लेकिन इन दावों पर ठोस कार्रवाई नहीं हो पाती है। लिहाजा आए दिन छात्रों के बीच मारपीट की घटनाएं भी रूक नहीं पाती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button