अन्य खबरें

दिग्गी का विवादित ट्वीट : कहा- महिलाओं को लेकर संघ प्रमुख और तालिबान के विचार एक जैसे

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय (Digvijay Singh) सिंह ने शुक्रवार को विवादित ट्वीट (controversial tweet) करते हुए एक बार फिर आएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS chief Mohan Bhagwat) पर बड़ा हमला बोला है। दिग्गी ने सुबह ट्वीट कर कहा है कि महिलाओं के मामले में मोहन भागवत और तालिबान (Taliban) के विचार एक जैसे हैं। बता दें कि अफगानिस्तान (Afaganistan) में नई सरकार बनने के बाद तालिबान ने कहा है कि महिलाएं मंत्री नहीं बन सकती है। इसी बयान को आधार बनाकर दिग्गी ने हमला बोला है। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार (central government) से तालिबान को लेकर अपना नजरिया भी स्पष्ट करने को कहा है।

अफगानिस्तान में बनी तालिबान सरकार में एक भी महिला को मंत्री नहीं बनाया गया है। तालिबान ने कहा है कि महिलाएं मंत्री बनने के योग्य नहीं होतीं। दूसरी ओर, मोहन भागवत ने हालिया बयान में कहा है कि महिलाओं को घर-गृहस्थी संभालनी चाहिए। दिग्विजय ने दोनों बयानों को एक जैसा बताते हुए कहा है कि तालिबान और RSS के विचारों में कोई फर्क नहीं है। बता दें कि जिस बयान को लेकर दिग्गी ने संघ प्रमुख को घेरा है, वह करीब 7 साल पुराना है। जिसमें उन्होंने कहा था कि पत्नी घर की देखभाल करती है पति कामकाज और महिला की सुरक्षा का दायित्व निभाता है।

वहीं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने तालिबान सरकार को लेकर central governmentसे अपना नजरिया स्पष्ट करने को भी कहा है। उन्होंने कहा है कि तालिबान सरकार में आतंकी संगठन (terrorist organization) के लोग मंत्री बनाए गए हैं। BJPसरकार को यह स्पष्ट करना होगा कि वह तालिबान सरकार को मान्यता देगी या नहीं।





ज्ञात हो कि दो दिन पहले भी दिग्विजय ने आरएसएस और मोहन भागवत पर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में जोरदार हमला बोला था। हिंदू-मुसलमानों का एक डीएनए वाले भागवत के बयान का विरोध करते हुए दिग्विजय ने इंदौर में कहा था कि यदि ऐसा है तो लव जिहाद की क्या जरूरत है। उन्होंने आरएसएस पर हिंदू-मुसलमानों (Hindu-Muslims) को बांटने का आरोप भी लगाया था।

तालिबान को लेकर भारत में जारी है बहस
गौरतलब है कि तालिबान के मसले पर भारत में लगातार बहस हो रही है. विपक्ष के कई नेताओं द्वारा सरकार को इस मसले पर घेरा गया है, जबकि कई नेताओं ने तालिबान को लेकर ऐसे बयान दिए हैं जिनपर बवाल मचा है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी भारत सरकार से अफगानिस्तान को लेकर नीति साफ करने की मांग की थी। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि मोदी-शाह सरकार को अब स्पष्ट करना होगा कि जिस तालीबान सरकार में घोषित आतंकवादी संगठन के सदस्य व इनाम घोषित आतंकवादी मंत्री हैं, उसे क्या भारत मान्यता देगा?

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button