अन्य खबरें

महाराष्ट्र बंद के दौरान शिवसैनिकों ने की खूब गुंडागर्दी, बसों में तोड़फोड़के साथ आटो चालकों को भी पीटा

मुंबई। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना के विरोध में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कल बंद का आह्वान किया था। राज्य के कई इलाकों में बंद का थोड़ा बहुत असर रहा भी। लेकिन बंद के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं (Shiv Sena workers) ने खूद गुंडागर्दी (hooliganism) की है। बताया जा रहा है कि सड़के पर उतरे शिवसैनिकों ने आटो चालकों और गश्त कर रहे लोागें के साथ मारपीट की है। आज इसका एक वीडियो (Video) भी वायरल हो रहा है, जिसमें शिवसैनिक मारपीट करते दिख रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शिवसैनिक जहां बंद नहीं थे वहां थप्पड़ मारते दिखे। इसके साथ ही शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ईस्टर्न एक्सप्रेस-वे (Eastern Expressway) पर ट्रैफिक रोकने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार ने दुकानों को बंद करवाने के लिए पुलिस का भी सहारा लिया। एक और वीडियो महाराष्ट्र के रत्नागिरी से सामने आया है जहां पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को धमका रहे हैं और दुकान बंद करने के लिए कह रहे हैं।





वहीं रविवार रात को बेस्ट की कुछ बसों में तोड़फोड़ की गई थी, और तब से बेस्ट ने कहा है कि वे बेस्ट की सेवा तभी शुरू करेंगे जब पुलिस को सुरक्षा मिल जाएगी। इसके चलते सोमवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में बस सेवा प्रभावित हुई है. बेस्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि सुबह नौ बसों को धारावी, मानखुर्द, शिवाजी नगर, चारकोप, ओशिवारा, देवनार और इनआर्बिट मॉल के पास एक पट्टे की बस समेत क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

फडणवीस ने कहा- आजाद भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा ऐसा
पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने राज्य सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि आजाद भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिनपर कानून-व्यवस्था (Law and order) को चलाने की जिम्मेदारी है, उन्होंने ही बंद बुलाया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट और बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि इस तरह का बंद सही नहीं है और शिव सेना पर जुमार्ना ठोका था। हमारी मांग है कि हाई कोर्ट को इस मामले को देखना चाहिए।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button