विदेश

पाकिस्तान में बजट चर्चा के दौरान जंग का मैदान बना सदन, सांसदों ने एक दूसरे पर फेंके दस्तावेज

विदेश: इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की संसद (Parliament) में बजट चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने आरोप-प्रत्यारोप के बीच एक-दूसरे पर बजट के दस्तावेज फेंकते हुए जमकर गालियां दी। इस विवाद में एक महिला सदस्य जख्मी भी हो गई। बता दें कि सदन में पिछले शुक्रवार को बजट पेश किया गया था, जिस पर चर्चा होनी थी। बजट चर्चा से पहले विपक्ष के नेता शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने जैसे ही पारंपरिक भाषण (traditional speech) देने की कोशिश की वैसे ही सत्ता पक्ष ने सदन में शोर मचाना शुरू कर दिया और थोड़े ही समय में सदन जंग का मैदान बन गया।

विपक्ष पर चीखते सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता अली अवान का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया। दस्तावेज आंख पर लगने पर PTI की सांसद मलिका बुखारी को उपचार दिया गया। हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आईं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के नेता शाहबाज शरीफ ने बाद में ट्वीट किया कि सत्तारूढ़ PTI फासीवादी पार्टी है।





उन्होंने ट्वीट किया, आज पूरे देश ने अपने टीवी स्क्रीन पर देखा कि कैसे सत्ताधारी दल ने गुंडागर्दी और यहां तक कि खुलेआम गालियों का सहारा लिया। इससे पता चलता है कि इमरान खान और उनकी पूरी पार्टी नैतिक रूप से कितनी स्तरहीन -दुर्भाग्यपूर्ण! सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि हंगामे के लिये PML-Nजिम्मेदार है क्योंकि इसके सदस्यों में से एक ने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जिससे PTI के कुछ सदस्यों को गुस्से में प्रतिक्रिया देनी पड़ी। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान PTI के वरिष्ठ नेता मुस्कुराते हुए दिखे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button