विदेश

ब्रिटिश पार्लियामेंट का दावा: डब्ल्यूएचओ और इंटरपोल को तोड़ने चीन रच रहा साजिश, दी चेतावनी

विदेश : लंदन। विस्तारवाद की नीति (policy of expansionism) और पूरे विश्व में धाक जमाने की कोशिश कर रहे चीन ने अब एक और नई चाल चली है। ब्रिटिश के पार्लियामेंट पैनल (British Parliament Panel) ने दावा किया है कि चीन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और इंटरपोल (Interpol) जैसे बहुपक्षीय संगठनों को कमजोर करने या उन्हें तोड़ने की कोशिश कर रहा है। ब्रिटेन के हाउस आफ कॉमन्स (house of commons) की विदेश मामलों की समिति की गुरुवार एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट को विदेश नीति (foreign policy) पर काम करने वाले 11 सांसदों ने तैयार किया है। इस रिपोर्ट में चीन और रूस को लेकर चेतावनी दी गई। बता दें कि इन संगठनों को द्वितीय विश्व युद्ध (second World War) के बाद स्थापित किया गया था। इसका मकसद है राष्ट्र शांति, समृद्धि और स्वतंत्रता के साझा मूल्यों की अंतरराष्ट्रीय प्रणाली स्थापित करना।





रिपोर्ट में सांसदों ने चेतावनी दी है कि कि चीन द्वितीय विश्व युद्ध के मद्देनजर स्थापित WHO और इंटरपोल जैसे बहुपक्षीय संगठनों (multilateral organizations) की कमजोरियों पर वार कर रहा है, जिससे उनके ऊपर अपना कंट्रोल कर सके। अगर समय रहते दुनिया भर में कोरोना वायरस (corona virus) फैलाकर तबाही मचाने वाले चीन को जवाब नहीं दिया गया, तो आने वाले वक्त में लोकतांत्रिक देशों (democratic countries) के लिए बड़ा खतरा बन जाएगा।

रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि चीन विस्तारवादी रवैया अपनाते हुए बेहद आक्रमक रुख अपना रहा है। तरह-तरह के हथकंडे अपना कर अंतरराष्ट्रीय संगठनों (international organizations) व गरीब देशों को मजबूर कर रहा है। उन पर अपना नियंत्रण करने की साजिश में लगा है। इतना ही नहीं वह विश्व स्वास्थ्य संगठन और इंटरपोल पर यही हथकंडा अपना रहा है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button