विदेश

डेल्टा वैरिएंट से घबराए बाइडन, युवाओं के वैक्सीनेशन पर दिया जोर

विदेश: वाशिंगटन। कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन (biden) ने कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट (delta variant) को लेकर लोगों को आगाह किया है। उन्होंने ट्वीट (tweet) कर कहा, ‘कोविड-19 का यह स्ट्रेन अत्यधिक संक्रामक है। ब्रिटेन में यह वैरिएंट 12 से 20 वर्ष के आयुवर्ग को तेजी से अपने चपेट में ले रहा है। यदि आप युवा हैं और अब तक वैक्सीन (Vaccine) नहीं ली है तो समय आ गया है। खुद को और अपने परिजनों को बचाने का यह सबसे बढ़िया तरीका है।

बुधवार सुबह अमेरिकी यूनिवर्सिटी जॉन्स हॉपकिन्स (American University Johns Hopkins) ने वैश्विक संक्रमण (global infection) का आंकड़ा जारी किया। इसके अनुसार अब तक दुनिया में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 173,887,864 हो गया है और अब तक मरने वालों का आंकड़ा है। महामारी के कारण सबसे बुरा हाल अमेरिका का है। हालांकि यहां वैक्सीनेशन (vaccination) तेजी से होने के कारण अब जाकर हालात पर नियंत्रण हुआ है। अब तक यहां कुल संक्रमितों का आंकड़ा 33,390,694 और मरनेवालों की संख्या 598,323 है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button