प्रमुख खबरें

मोदी का मिशन यूपी: हफ्ते भर के अंदर आज दूसरी बार फिर पहुंचे वाराणसी, देंगे इतने हजार करोड़ की सौगात

वाराणसी। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर भाजपा (BJP) समय से पहले ही एक्टिव मोड में आ गई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) हफ्ते भर के अंदर आज दूसरी बार बराणसी (Baranasi) के दौरे पर हैं। हालांकि पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ दो ही घंटे का है। इस दौरान PM यूपी की जनता को करोड़ों की सौगात देंगे। वाराणसी-जौनपुर मार्ग (Varanasi-Jaunpur route) पर स्थित करखियांव में अमूल डेयरी प्लांट (Amul Dairy Plant) सहित 2095.67 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के तीन विकास कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी करेंगे।

पीएम 27 परियोजनाओं में 5 का शिलान्यास तो 22 का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले वाराणसी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। वहीं दो घंटे के दौरान पीएम प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना (Prime Minister’s Ownership Scheme) के तहत उत्तरप्रदेश के करीब 20 लाख से अधिक लोगों को ग्रामीण आवासीय अधिकार रिकॉर्ड घरौनी का वितरण करेंगे। ग्रामीण इस प्रमाण पत्र का उपयोग लोन लेने समेत अन्य जरूरी कामों के लिए भी कर सकते हैं।

करखिगांव में अमूल प्लांट की रखेंगे आधारशिला
पीएम मोदी करखियांव में 32 एकड़ में फैले 475 करोड़ की लागत से डेढ़ साल में तैयार होने वाले बनास-काशी संकुल परियोजना यानी अमूल प्लांट के मैदान में ही प्लांट की आधारशिला रखेंगे। अन्य 4 बड़े प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी 22 परियोजनाओं का लोकार्पण भी जनसभा के दौरान करेंगे। दुग्ध क्रांति वाली 475 करोड़ की परियोजना से 5-10 लाख लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन करने का दावा किया जा रहा है।

पीएम मोदी वाराणसी को देंगे विकास की सौगात
प्रधानमंत्री ने बीते दिन ट्वीट किया था कि मेरे संसदीय क्षेत्र के साथ पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन विकास कार्यों को समर्पित रहेगा। वाराणसी में दोपहर करीब 1 बजे कई परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास का सौभाग्य प्राप्त होगा। इनसे राज्य की अर्थव्यवस्था के साथ ही किसान भाई-बहनों को भी लाभ होगा।





शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में मिलेगी मजबूती
वहीं बीएचयू परिसर में 107 करोड़ से निर्मित शिक्षक शिक्षण अंतर-विश्वविद्यालयीय केंद्र और सात करोड़ से अधिक की लागत से केंद्रीय उच्च तिब्बती अध्ययन संस्थान में निर्मित शिक्षक शिक्षा केंद्र, 130 करोड़ से महामना कैंसर सेंटर में डॉक्टर व नर्स छात्रावास और आश्रय गृह से संबंधित परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे। शामिल है। इसके अलावा बीएचयू और आईटीआई करौंदी में आवासीय फ्लैट और स्टाफ क्वार्टर, आराजीलाइन ब्लॉक के भदरासी में 50 बेड के आयुष अस्पताल का लोकार्पण व पिंडरा तहसील में 49 करोड़ से राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज का भी शिलान्यास होगा।

इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

  • 1- बनास काशी संकुल -करखियांव – 475 करोड़ की नींव रखेंगे
  • 2- मोहनसराय दीनदयाल चकिया मार्ग (लंबाई 11 किमी) के मध्य सर्विस लेन के साथ सिक्स लेन कार्य – 412.53 करोड़
  • 3- वाराणसी -भदोही-गोपीगंज मार्ग (एसएच-87) भी फोर लेन ( 8.6 किलोमीटर) मार्ग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण- 269 .10 करोड़
  • 4- दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड संयत्र, रामनगर बायो गैस पावर उत्पादन केंद्र -19 करोड़
  • 5- आयुष मिशन के तहत राजकीय होम्यापैथिक मेडिकल कालेज- 49.99 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button