मध्यप्रदेश

रतलाम में त्रिपल मर्डर: बदमाशों ने पिता समेत दो बेटों की हत्या कर कुएं में फेंका, रस्सी से बंधे मिले शव

भोपाल। रतलाम जिले (Ratlam District) के सैलाना थाना क्षेत्र (Sailana police station area) के ग्राम देवरूंडा में एक कुएं से एक साथ तीन लाश (three dead bodies from the well) मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प की स्थिति है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 35 वर्षीय लक्ष्मण सिंह और उसके दो बेटों की हत्या (murder of Laxman Singh and his two sons) कर शवों को कुएं में फेंक दिया है। तीनों के शव रस्सी से बंधे हुए मिली हैं। सूचना मिलते ही क्षेत्र के एसपी गौरव तिवारी (SP Gaurav Tiwari) मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या का करण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार किसान लक्ष्मण सिंह अपने दोनों बेटों के साथ रविवार सुबह खराब पड़ी मोटर को सुधरवाने खेत पर गया था। जब शाम तक किसान बच्चों के साथ घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने ढूंढ़ना शुरू कर दिया। कुएं के पास गए तो वहां मोटर और लक्ष्मण नहीं दिखे। शंका होने पर कुछ युवकों ने कुएं में उतरकर तलाशने की कोशिश की। वहां उन्हें तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे दिखाई दिए। तीनों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं।

 

 

एक साल में दूसरा त्रिपल मर्डर
सूचना मिलने पर सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर (Sailana police station in-charge Shivmangal Singh Sengar) दल के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि रतलाम में एक साल में ट्रिपल मर्डर का यह दूसरा मामला है। एक साल पहले रतलाम के जवान नगर मुक्तिधाम के पास एक परिवार के तीन लोगों की लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीप देवल पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button