खेल

कोरोना से उबर चुके हैं रोहित शर्मा, होटल से स्पेशल फोटो शेयर कर दिया यह बड़ा संकेत

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड (India-England) के बीच पांचवा टेस्ट मैच एक जुलाई से एजबेस्टन (edgbaston) में खेला जाना है। पर इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) कोरोना संक्रमित (corona infected) हो गए थे। रोहित के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद BCCI ने दी थी। जिसके बाद रोहित शर्मा का इस अहम मुकाबले में खेलना तय नहीं माना जा रहा है।

इस बीच आज रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram account) पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और खुद के स्वस्थ होने की जानकारी दी। दरअसल रोहित शर्मा ने होटल के कमरे से मुस्कुराती हुई सेल्फी शेयर (selfie share) की है। जिसमें वो थम्स अप करते हुए फैंस को ये संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं कि वह जल्द ही वापसी करने वाले हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद रोहित शर्मा ने यह पहला पोस्ट किया है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि वह 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे।





भारत सीरीज जीतने के करीब
बता दें कि पिछले साल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसकी जमीं पर 4 टेस्ट मैच खेले थे। जहां रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था। रोहित ने उन चार टेस्ट मैचों 52.27 की औसत से 368 रन बनाए, जिसमें ओवल में खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है। उस सीरीज का अब पांचवां मुकाबला 1-5 जुलाई तक खेला जाना है। भारत पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। यदि भारत एजबेस्टन टेस्ट को कम से कम ड्रॉ करा लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगा।

रोहित के न खेलने पर पंत या बुमराह को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में अगर रोहित शर्मा नहीं खेलते तो ऋषभ पंत या जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। हालांकि, टीम में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी शामिल है, लेकिन पिछले साल कप्तानी को लेकर हुए विवाद के बाद अब उनका दोबारा कप्तानी करना मुश्किल नजर आ रहा है। बता दें कि ऋषभ पंत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी। ऐसे में अगर रोहित नहीं खेलते तो सिलेक्टर्स उन पर भरोसा कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button