ताज़ा ख़बर

आखिरकार आर्यन की जमानत अर्जी स्वीकार, जेल से बाहर आने थोड़ा और करना पड़ेगा इंतजार

नई दिल्ली। ड्रग्स मामले (drugs case) में फंसे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को काफी जद्दोजहद के बाद आज आखिरकार राहत मिल ही गई। 3 दिन जिरह के बाद जस्टिस नितिन साम्ब्रे (Justice Nitin Sambre) ने आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) की जमानत अर्जी (bail application) स्वीकार कर ली है। लेकिन उन्हें जेल से बाहर आने के लिए एक या दो दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने के बाद ही आर्यन, अरबाज, मुनमुन जेल से बाहर निकल पाएंगे।

बता दें कि इससे पहले सेशंस कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की बेल याचिका खारिज की थी। वहीं आज तीन घंटे की लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने आर्यन समेत तीनों आरोपियों को बेल दे दी। लेकिन कल या शनिवार को ही आर्यन जेल से बाहर आ सकेंगे। शाहरुख खान और उनके फैंस को 25 दिन बाद यह राहत भरी खबर मिली है। आज हुई सुनवाई के दौरान एएसजी अनिल सिंह ASG Anil Singh() ने बेल के विरोध में आज तगड़ी दलीलें दीं। वहीं आर्यन के वकील मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) ने उनसे जिरह की।

अनिल सिंह ने आज कोर्ट में कहा, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट नियमित रूप से ड्रग्स लेते हैं। यह भी सामने आया है कि बल्क क्वॉन्टिटी में हार्ड ड्रग्स खरीदी गईं। वह ड्रग पेडलर्स के संपर्क में भी है। अचित ड्रग पेडलर (Achit Drug Peddler) है। उसे क्रूज से गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, आर्यन और अरबाज बचपन के दोस्त हैं। उन्होंने साथ में ट्रैवल किया और एक ही रूम में रुकने वाले थे। अगर दो लोग साथ थे। उनमें से एक को पता है कि दूसरे के पास ड्रग्स है और वह लेता है तो पहला पर्सन ‘कॉन्शियस पजेशन’ (Person ‘Conscious Possession’) में है। उन्होंने जज के सामने आर्यन के चैट्स भी रखे।

अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया, “यह मानते हैं कि गिरफ्तारी के समय कोई अनियमितता थी, जिसे रिमांड आदेश के बाद ठीक कर दिया गया था।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी पूरी तरह से कानूनी है। इसे साजिश साबित नहीं किया जा सकता।” वे अपनी दलीलें समाप्त करते हुए कहते हैं।

एएसजी अनिल सिंह की दलीलों का जवाब देते हुए कोर्ट में आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा- आर्यन-अरबाज साथ थे लेकिन नहीं पता था कि अरबाज खान के पास ड्रग्स थी. आर्यन खान ने कोई साजिश नहीं की है. साजिश को साबित करने के लिए सबूत होने चाहिए। साजिश साबित करना मुश्किल लेकिन सबूतों का क्या? मानव और गाबा आर्यन खान को जानते थे लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। मामले में दो लोगों को पहले ही जमानत दी जा चुकी है।

NCB ने हाई कोर्ट से कही ये बात
एएसजी अनिल सिंह ने NCB के पक्ष को रखते हुए कहा है कि आर्यन खान पहली बार ड्रग्स नहीं ले रहे। आर्यन खान और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट सालों से ड्रग्स का सेवन करते आ रहे हैं और पेडलर से भी उनका कनेक्शन बना हुआ है। अनिल सिंह का कहना है कि आर्यन की चैट से ये बात सामने आई है कि वह ड्रग्स का कारोबार कर रहे थे। अनिल का कहना ये भी है कि आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी पहले से थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button