ताज़ा ख़बर

डिंपल नहीं जयंत चौधरी जाएंगे राज्यसभा, मंथन के बाद सपा ने किया यह ऐलान

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) को लेकर चल रही सरगर्मी के बीच समाजवादी पार्टी (SP) ने आज एक और संस्पेस खत्म कर दिया है। सपा ने गुरुवार को ऐलान कर दिया है कि जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) राष्ट्रीय लोकदल और सपा से राज्यसभा के लिए संयुक्त उम्मीदवार होंगे। बता दें कि इस घोषणा से पहले जयंत चौधरी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के घर बड़े नेताओं के बीच मंथन हुआ था। जिसके यह ऐलान किया गया। हालांकि इससे पहले पूर्व सांसद डिम्पल यादव (Dimple Yadav) का नाम सामने आया था।

वहीं, सूत्रों का कहना है कि डिंपल यादव आजमगढ़ (Azamgarh) से उप चुनाव लड़ सकती है। इससे पहले राज्यसभा चुनाव के लिए सपा की ओर से बुधवार को कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) और जावेद अली खान (Javed Ali Khan) ने नामांकन दाखिल किया था। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में आरएलडी और सपा ने साथ चुनाव लड़ा था और अखिलेश-जयंत की जोड़ी को ‘किसानों के बेटे’ कहकर प्रचारित किया गया। पश्चिमी यूपी में मुस्लिम-जाट समीकरण को साधने की भरसक कोशिश की गई। हालांकि, खुद जयंत चौधरी चुनाव नहीं लड़े। चुनाव परिणाम आने के बाद से जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजे जाने की अटकलें थीं।





तीन सीटों पर सपा की जीत तय
यूपी के कोटे से 11 सीटें जुलाई में खाली होने जा रही हैं, जिन पर चुनाव होगा। इनमें से 10 पर तो नतीजे लगभग साफ हैं। इनमें से 7 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है तो 3 सीटें सपा खाते में आसानी से जाएंगी। लेकिन 11वीं सीट पर कौन बाजी मारेगा यह देखना बेहद दिलचस्प होगा। वहीं इन सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए सपा की ओर से बुधवार को नामांकन के दूसरे दिन कपिल सिब्बल और राज्यसभा के पूर्व सदस्य और संभल के जावेद अली ने नामांकन दाखिल किया था। सपा की ओर से अब बची एक सीट के लिए जयंत चौधरी के नाम की घोषणा हो गई है। हालांकि अभी एक सीट पर संशय बना हुआ है।

बसपा ने वर्ष 2016 में किया था सिब्बल का समर्थन
बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने विधानसभा में मीडियाकर्मियों से कहा कि वर्ष 2016 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कपिल सिब्बल का समर्थन किया था। मायावती के कहने पर बसपा विधायकों ने भी सिब्बल को मत दिए थे। उन्होंने कहा कि इस बार सपा के पास पर्याप्त मत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button