ताज़ा ख़बर

गहलोत कैबिनेट में होगा बदलाव: सीएम ने आज तीन मंत्रियों के इस्तीफे किए मंजूर, कल शाम होगा मंत्रिमंडल का पुनर्गठन

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में गहलोत कैबिनेट (Gehlot Cabinet) में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार कल शुक्रवार को तीन मंत्रियों के द्वारा दिए गए इस्तीफे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने स्वीकार कर लिया है। जिन मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है, उनमें शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara), राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) का नाम शामिल है। इस खबर यह भी आ रही है मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार करने के बाद सीएम गहलोत आज शाम राज्यपाल (Governor) से भी मुलाकात कर सकते है।

बता दें कि कल तीनों मंत्रियों ने सोनिया गांधी (Sonia gandhi) को पत्र भेजकर इस्तीफे देने की पेशकश की थी। इन सभी मंत्रियों ने एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत के चलते इस्तीफा दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में फेरबदल को लेकर अशोक गहलोत और अजय माकन (Ajay Makan) के बीच सीएम हाउस में बंड़ा मंथन भी हुआ है। इन सबके बीच कल शाम 4 बजे मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हो सकता है।

पायलट खेमे को मिलेगी मजबूती
दरअसल, राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) का खेमा इस वजह से ही नाराज है कि गहलोत कैबिनेट में उन्हें अहमियत नहीं दी जा रही है, लेकिन अब माना जा रहा है कि गहलोत के नए कैबिनेट में सचिन पायलट के खेमे के अलावा निर्दलीय और BSP से आए विधायक भी शामिल होंगे और उन्हें मंत्री बनाया जाएगा।

इससे पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इन अटकलों को खारिज कर दिया था कि उन्होंने नाराजगी में इस्तीफा दिया है। डोटासरा ने कहा था कि वे नाराज नहीं हैं। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार का रास्ता साफ करने के लिए इस्तीफा दिया है। डोटासरा ने गुटबाजी को भी खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के ‘एक पद एक व्यक्ति’ के सूत्र को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को दिया है।

डोटसरा ने साफ किया था जल्द ही राजनीतिक नियुक्तियां भी की जाएंगी। इन तीन मंत्रियों के इस्तीफे के बाद गहलोत कैबिनेट में 12 मंत्री पद खाली हो गए हैं। खबर आ रही है कि सीएम गहलोत ने तीनों मंत्रियों के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। इस्तीफे के बाद गोविंद सिंह डोटासरा का बयान भी सामने आया है, उन्होंने बताया कि आज शाम पांच बजे कैबिनेट की बैठक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button