भोपालमध्यप्रदेश

रतलाम में लगे सिर तन जुदा के नारे: नरोत्तम बोले-ऐसे नारे लगाने वाले हो जाएं सावधान, नाथ पर भी साधा निशाना

डॉ. नरोत्तम ने सख्त लहजे में कहा है कि मध्यप्रदेश में ऐसे नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे नारे लगाने वाले सावधान हो जाए, नहीं तो पता नहीं चलेगा क्या-क्या जुदा हो जाएगा। ये कांग्रेस शासित राजस्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नारे लागने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल। रतलाम में बुधवार की देर रात सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद सुस्लिम सजाम सड़कों पर उतर आया था। इतना ही पुलिस को घेरकर जमकर हंगामा भी किया था। इसी समाज के कुछ लोगों ने पुलिस के सामने ही सिर तन से जुदा के नारे भी लगाए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने इनके खिलाफ गुरुवार को मामला भी दर्ज किया था, लेकिन अब इस मामले को लेकर मप्र सरकार एक्शन में आ गई है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सिर तन से जुदा नारे लगाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी

शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान डॉ. नरोत्तम ने सख्त लहजे में कहा है कि मध्यप्रदेश में ऐसे नारे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे नारे लगाने वाले सावधान हो जाए, नहीं तो पता नहीं चलेगा क्या-क्या जुदा हो जाएगा। ये कांग्रेस शासित राजस्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नारे लागने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस संकट में इसलिए नाथ जा रहे महाकाल की शरण में
इस दौरान नरोत्तम ने पीसीसी कमलनाथ के बाबा महाकाल की शाही सवारी में शामिल होने को लेकर तंज कसा। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संकट में कांग्रेस इसलिए कमलनाथ महाकाल की शरण में जा रहे हैं। अब क्यों इसका जवाब नहीं दे रहे हैं, क्योंकि अब कांग्रेस पर संकट है। इसलिए महाकाल के शरण में जा रहे हैं। कांग्रेस नौटंकी पॉलिटिकल करती है। मिश्रा ने कहा कि सवाल यह है कि अब क्यों ? इसका कांग्रेस कोई जवाब नहीं दे रही है। महाकाल की सवारी आदिकाल से निकल रही है। मेरे पूर्वजों के पहले से निकल रही है। यह अभी तक क्यों नहीं गए ? यह तो मध्य प्रदेश में लंबे समय से सांसद है। मुख्यमंत्री भी रहे, केंद्रीय मंत्री भी रहे, फिर क्यों नहीं गए ? उनकी कांग्रेस पर संकट है। इसलिए अब जा रहे हैं। चुनावी हिंदू हैं, सो कॉल्ड हिंदू हैं, काठ की हांडी दूसरी बार नहीं चढ़ती।

पूर्व मंत्री का पलटवार, हमें गर्व हम हिन्दू हैं
नरोत्तम मिश्रा के बयान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है हम हिंदू हैं। हमें प्रमाण पत्र बांटने वाले बीजेपी के नेता कौन है। कमलनाथ अनेकों बार महाकाल दरबार में जा चुके हैं। भाजपा के नेता कौन होते हैं, जो बताए कौन सनातनी है कौन नहीं। कमलनाथ 50 साल से पूजा पाठ कर रहे हैं। हमारा धर्म हिंदू धर्म है। कांग्रेस सनातन का सम्मान करती है। भाजपा चाहती है कि सांप्रदायिकता तनाव बना रहे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button