प्रमुख खबरें

मुख्तार अंसारी की टूटी कमर: एक लाख का इनामी शार्प शूटर अली शेर को यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में किया ढेर

लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Bahubali Mukhtar Ansari) गैंग को यूपी की एसटीएफ पुलिस (UP’s STF Police) ने आज बहुत बड़ी चोट दी है। मिली जानकारी के अनुसार एक लाख रुपए का इनामी शार्प शूटर अली शेर (Sharp Shooter Ali Sher) और कामरान को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर (killed in a fight) कर दिया है। यह मुठभेड़ यूपी के एक गांव में हुई। जहां पर STF और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई। वहीं एसटीएफ ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दोनों को बदमाशों को घायल कर दिया। घायलों में शार्प शूटर अली शेर भी था, जिसने बाद में दम तोड़ दिया।

बताया यह भी जा रहा है कि दोनों कई कई सालों से यह दोनों मुख्तार अंसारी के सिपहसालार भी रहे हैं। इससे पहले मुख्‍तार, उनकी पत्‍नी, बेटों, रिश्‍तेदारों सहित तमाम करीबियों की अरबों रुपयों की सम्‍पत्ति जब्‍त हो चुकी है। पूर्वांचल के माफिया गिरोहों (mafia gangs of purvanchal) पर लम्‍बे समय से नजर रखने वाले जानकारों का मानना है कि इन कार्रवाईयों की वजह सो मुख्तार गैंग की कमर लगभग टूट चुकी है। इन दोनों बदमाशों के पास से 1 कार्बाइन 30 एमएम, 2 पिस्टल, 1 देसी तमंचा और 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। साथ ही भारी मात्रा में कारतूस भी जब्त किया गया है।





अली शेर उर्फ डॉक्टर मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर और 1 लाख का इनामी बदमाश था जो एनकाउंटर में मारा गया। अली शेर उर्फ डॉक्टर आजमगढ़ का रहने वाला था। अली शेर के साथ-साथ कामरान की यूपीएसटीएफ के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दोनों मारे गए। 22 सितंबर को रांची में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता जीतराम मुंडा की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था। फरार बदमाश अली शेर पर एक लाख का इनाम भी था।

बता दें कि विधायक मुख्‍तार अंसारी के गैंग की कभी उत्‍तर प्रदेश में पूरब से लेकर पश्चिम तक तूती बोलती थी। लोग इस गैंग के नाम से खौफ खाते थे। मुख्‍तार के हौसले कितने बुलंद थे कि इसका अंदाजा उन्‍हें जानने वाले लोगों की बातों से लगाया जा सकता है। बताते हैं कि जब मुख्तार अंसारी का काफिला सड़क से गुजरता था तो किसी की मजाल नहीं थी कि सामने आ जाए। एक लाइन से 786 नंबर की 20 से 30 एसयूवी गुजरती थीं। मऊ दंगों के दौरान खुली गाड़ी में हथियारों से लैस होकर निकले मुख्‍तार और उनके समर्थकों की तस्‍वीरें आज भी लोगों के जेहन में ताजा हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button