विदेश

रूस-यूक्रेन घमासान के बीच किस बात से खुश है संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र/शिन्हुआ) संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN General Secretary Antonio Guterres) ने सुरक्षा परिषद (United nation security council) में एक स्वर में यूक्रेन (Ukraine) में शांति को लेकर दिए गए बयान का स्वागत किया हैं।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा, “आज पहली बार सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन में शांति के लिए एक स्वर में कहा हैं। जैसा कि मैंने अक्सर कहा है, दुनिया को बंदूकों को शांत कराने और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल्यों को सर्वोपरि रखने के लिए एक साथ आना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “मैं इस समर्थन का स्वागत करता हूं और जीवन बचाने, दुख कम करने और शांति का रास्ता खोजने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।”
इससे पहले दिन में सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन में शान्ति और सुरक्षा बनाये रखने के सम्बन्ध में गहरी चिन्ता व्यक्त की थी।
बयान में कहा गया , “सुरक्षा परिषद ध्यान दिलाती है कि सभी सदस्य देशों ने, संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत उनके अन्तरराष्ट्रीय विवादों को शान्तिपूर्ण तरीकों से निपटाने का दायित्व तय किया है।”
उन्होंने कहा, “सुरक्षा परिषद यूक्रेन संकट के लिये शान्तिपूर्ण समाधान की तलाश करने के इरादे से महासचिव द्वारा किये जा रहे प्रयासों का मज़बूती से समर्थन करती हैं। वक्तव्य को जारी किये जाने के बाद, महासचिव से उपयुक्त समय पर सुरक्षा परिषद को हालात से अवगत कराये जाने का अनुरोध किया गया।”
उल्लेखनीय है कि गुटेरेस ने पिछले हफ्ते मास्को (Moscow) में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President of Russia Vladimir putin)और कीव (Kyiv) में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से (Volodymyr Zelenskyy) मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button