ताज़ा ख़बर

रूसी सेना की कीव में बर्बरता: चारों तरफ लाशें ही लाशें, बुका शहर में मिला सामूहिक कब्रगाह

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन की सेना के बीच पिछले 39 दिनों से चल रही जंग की सबसे वीभत्‍स तस्‍वीर राजधानी कीव के बूचा इलाके से सामने आई है। रूसी सेना ने बूचा में बर्बरता की सारी हदें पार कर दी हैं। शहर में महिलाओं के कई ऐसे शव मिले हैं जिन पर कपड़े नहीं हैं। माना जा रहा है कि रूसी सैनिकों ने हाथ बांधकर उन्‍हें गोली मार दिया है। हालांकि इस शहर पर अब यूक्रेन की सेना ने फिर से कब्‍जा कर लिया है।

यूक्रेन की सेना जब बूचा शहर में घुसी तो हर तरफ उसे बस लाशें ही लाशें बिखरी हुई दिखाईं दीं। बूचा की सड़कें कब्रिस्‍तान में बदल चुकी हैं। खबर के मुताबिक कीव शहर की मात्र एक गली में 20 लोगों की डेड बॉडीज मिली हैं। एक समाचार एजेंसी ने बुका शहर के मेयर के हवाले से कहा है कि यहां एक सामूहिक कब्रगाह मिला है जहां से 280 लोगों की लाशें मिली हैं।

मेयर अनातोली फेडोरुक ने कहा कि पूरा बूचा शहर तबाह हो चुका है और सड़कों पर हर तरफ बस लाशें ही लाशें दिखाई पड़ रही हैं। उन्‍होंने कहा, ‘इन सभी लोगों को पीछे से गोली मारी गई है।’ उन्‍होंने कहा कि मारे गए लोगों में पुरुष और महिलाएं हैं। एक तो 14 साल के बच्‍चे का भी शव मिला है। बूचा के मेयर ने अलजजीरा से बातचीत में पुष्टि की कि कम से कम 22 शव बूचा की सड़कों से अब तक हटाए जा चुके हैं। उन्‍होंने कहा कि रूसी सेना ने बूचा में नरसंहार को अंजाम दिया है।

कीव का मंजर देख कलेजा मुंह को आ जाएगा
यूक्रेन की सेना धीरे-धीरे, बड़ी सावधानी से कीव शहर में प्रवेश कर रही है. ऐसा लगता है जैसे कभी हसंता-खिलखिलाता कीव शहर खंडहर में तब्दील हो गया है। शहर की सड़कों पर लाशें हैं। यूक्रेन की सेना इन लाशों को हटाने में भी डर रही है। एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार इन बॉडीज में विस्फोटक होने का खतरा है। इसलिए इन डेड बॉडीज को हटाने के लिए सेना तार का इस्तेमाल कर रही है। औंधे मुंह पड़ी बॉडीज, साइकिल के साथ मरे पड़े लोग, टूटी इमारतें, सड़कों पर बिखरा पड़ा मलबा…लगता ही नहीं है कि महज एक महीना पहले ये 21वीं सदी का एक चमचमाता शहर था।





यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने रात के वीडियो संबोधन में चेतावनी दी थी कि कीव से वापस जा रहे रूसी सैनिक घरों, हथियारों और यहां तक ​​कि मारे गए लोगों के शवों के आसपास बमों को लगाकर छोड़ गए हों, ताकि एक बार फिर विनाश को अंजाम दिया सके। कीव से आई तस्वीरों में सड़क पर लाशें हैं। तस्वीरों से लगता है कि इन्हें हाल में ही मारा गया है। यूक्रेन की सेना के सामने अब इन डेड बॉडीज को हटाने की चुनौती है।

बता दें कि कुछ घंटे पहले तक इस शहर में रूसी फौजों का कब्जा था। यूक्रेन का आरोप है कि बुका में रूसी सेना ने बिना वजह लोगों की हत्याएं की है। यूक्रेन के सैनिकों ने सुरक्षा की दृष्टि से शहर में कई जगह बैरिकेड्स लगा दिए हैं। और संदिग्ध वस्तुओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

युद्ध के दौरान आम नागरिकों की हत्‍या एक युद्ध अपराध
माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्‍य शहरों से भी रूसी सेना की बर्बरता की तस्‍वीरें दुनिया के सामने आएंगी। अमेरिका के एक रक्षा विशेषज्ञ डेविड देशरोचेस के मुताबिक युद्ध के दौरान आम नागरिकों की हत्‍या एक युद्धापराध है। उन्‍होंने कहा कि अगर यूक्रेन की सेना बारुदी सुरंगों को लगाती है तो यह भी युद्धापराध की श्रेणी में आता है। इस बीच यूक्रेन की सेना ने अब ब्रोवरी इलाके पर भी कब्‍जा कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button