ताज़ा ख़बर

युद्ध का 16वां दिन: कीव के बाहर के फिर दिखा रूसी सेना का काफिला, दो तरफ से घेरने की योजना

नई दिल्ली/कीव। यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले (Russian attack) का आज 16वां दिन है। लेकिन अब तक युद्ध का परिणाम नहीं निकला है। इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukraine’s capital Kyiv) के बाहर फिर से रूसी सेना का काफिला देखा गया है। अमेरिका की एक निजी कंपनी (US private company) ने कहा कि, 10 मार्च को ली गईं सैटेलाइट तस्वीरों (satellite photos) में कीव के उत्तर-पश्चिम में फिर से रूसी काफिला देखा गया है। यह काफिला पहले तितर-बितर हो गया था। लेकन इस काफिले को जंगलों में पेड़ों की कतार में तैनात किया गया है।

कंपनी ने यह भी दावा किया है कि रूसी सेना अब कीव को 2 तरफ से घेर रही है। साथ ही राजधानी कीव पर टैंक-एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों से हमले तेज हो गए हैं। वहीं उत्तर में इरपिन और पूर्व में ब्रोवरी पर लगातार रूसी सेना हमले कर रही है। दो तरफा हमलों से यूक्रेन थर्रा गया है। हालांकि यूक्रेन की ओर से भी दावा किया गया है कि उसने ब्रोबरी में रूस को करारा जवाब देते हुए 5 रूसी टैंकों को नष्ट कर दिया।

फायरिंग पोजिशन में हैं तोपें
अमेरिका की निजी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजी ने सैटेलाइट इमेज जारी करते हुए कहा कि बख्तरबंद इकाइयां हवाईअड्डे के नजदीक के आसपास के शहरों में घुसपैठ कर रही हैं। साथ ही काफिले के आगे उत्तर में लुब्यंका के पास तोपें फायरिंग पोजीशन में हैं।





रूस-यूक्रेन के बीच मध्यस्थता कराने को तैयार चीन
रूस-यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने के लिए चीन एक बार फिर से मध्यस्थ बनने को तैयार है। पहले विदेश मंत्री और अब चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता कराने के लिए चीन मध्यस्थता के लिए तैयार है। यह बयान ऐसे समय पर सामने आ रहे हैं, जब चीन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आलोचना करने से इंकार कर चुका है।

यूक्रेन, रूसी सेना, अमेरिका, सैटेलाइट तस्वीरों, उत्तर-पश्चिम, कीव
रूस ने यूक्रेन में वैक्यूम बम के इस्तेमाल की पुष्टि की है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में TOS-1A हथियार प्रणाली को तैनात किया था। यह हथियार प्रणाली वैक्यूम बमों का इस्तेमाल करती है। एक वैक्यूम बम हवा से आॅक्सीजन को सोख लेता है और मानव शरीर को वाष्पीकृत करने में सक्षम होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button