प्रमुख खबरें

चौंकाने वाला खुलासा: यूक्रेन पर आक्रमण करने पुतिन ने बहुत पहले की थी, विंटर ओलंपिक की वजह से रोक रखा था चीन

न्यूयॉर्क। यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी जंग के बीच एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीन पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर हमले की तैयारी काफी समय पहले से शुरू कर दी थी। इस बात की पूरी चीन (China) को थी। हालांकि चीन ने रूस से बीजिंग में विंटर ओलंपिक (Winter Olympics in Beijing) की समाप्ति से पहले यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करने के लिए कहा था।

यह रिपोर्ट बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) के अधिकारियों और एक यूरोपीय अधिकारी के हवाले से तैयार की गई है। रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ओर से यूक्रेन के खिलाफ अभियान शुरू करने की सीनियर चीनी अधिकारियों को जानकारी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस की रिपोर्ट (Intelligence report) में बताया गया है कि चीन के एक सीनियर अधिकारी को रूस के प्लान के बारे में कुछ हद तक जानकारी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यु (Chinese Embassy Spokesperson Liu Pengyu) ने कहा कि रिपोर्ट में किए गए दावे बिना किसी आधार के हैं, जो महज अटकलें हैं। इसका मकसद चीन को दोष देना और उसे बदनाम करना है। अमेरिकी विदेश विभाग, CIA और व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (White House National Security Council) ने इस प्रतिक्रिया अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है।





हालांकि वॉशिंगटन में चाइनिज एम्बेसी के प्रवक्ता लुई पेन्ग्यु ने इन आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि इन रिपोर्ट्स का कोई आधार नहीं है। यह सिर्फ चीन के चरित्र पर दाग लगाने के लिए है। बता दें कि इस साल विंटर ओलंपिक 4 से 20 फरवरी के बीच चीन के बीजिंग में हुए थे। वैसे भी देखा जाए तो पश्चिमी देशों के नेताओं की धमकी के एक हफ्ते बाद ही रूस ने यूक्रेन पर चढ़ाई कर दी थी। रूस ने यह घुसपैठ 24 फरवरी को शुरू की थी। इससे 4 दिन पहले ही विंटर ओलंपिक की समाप्ति हुई थी। रूस ने यूक्रेन में उत्तर, पूर्व और दक्षिणी एरिया से एंट्री की थी।

एक्सपर्ट ने कहा- दावे के साथ कहना मुश्किल
सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज थिंक टैंक की चीनी एक्सपर्ट बोनी लिन ने कहा कि यह साफ नहीं है कि शी को पुतिन के इरादों के बारे में कितनी जानकारी थी। उन्होंने कहा कि यूक्रेन से अपने नागरिकों को निकालने में चीन भी धीमा रहा, जिससे यह मालूम होता है कि वह पूरी तरह से तैयार नहीं था। लिन ने कहा कि ऐसे में अभी कुछ भी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button