ताज़ा ख़बर

बड़ी राहत: पुतिन ने यूक्रेन के इन चार शहरों में किया सीजफायर का ऐलान, फंसे भारतीयों को निकालने में मिलेगी मदद

नई दिल्ली। यूक्रेन पर रूसी सेना के हमले का आज 12वां दिन है। युद्ध को रोकने के लिए आज दोनों देशों के बीच तीसरे राउंड की बातचीत भी होने वाली है। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने बड़ा ऐलान किया है। खबरों के मुताबिक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के मानवीय कॉरिडोर के अनुरोध पर पुतिन ने भारतीय समयानुसार सोमवार दोपहर 12:30 मिनट से चार शहरों में सीजफायर की घोषणा की है। इएमें राजधानी कीव के साथ-साथ मारियूपोल, खारकीव और सुमी शामिल है।

रूस की इस घोषणा के बाद भारतीय छात्रों को भी राहत मिलेगी। रूस की तरफ से यह वक्त वहां फंसे लोगों को निकालने के लिए दिया गया है और युद्ध में फंसे आम लोगों को निकालने के लिए मानवीय कॉरिडोर बनाया जाएगा। बता दें कि यूक्रेन के सुमी में अभी बड़ी संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं, जिनको निकालने में अब आसानी होगी। हालांकि, रूस पहले भी सीजफायर की बात कर चुका है, लेकिन तब इस सीजफायर का उल्लंघन भी हुआ था।

सुमी में अभी भी फंसे हुए हैं 600 से अधिक भारतीय
मोटे-मोटे अनुमान के मुताबिक, सुमी में 600 से ज्यादा भारतीय अभी भी फंसे हैं। बीते 10 दिनों से ये छात्र डर के साये में जी रहे हैं क्योंकि सुमी में भी रूसी सेना की बमबारी जारी है। भारतीयों को यूक्रेन से निकालने के लिए मोदी सरकार आॅपरेशन गंगा चला रही है। रविवार को मिले आंकड़े के मुताबिक, अबतक आॅपरेशन गंगा के तहत 76 फ्लाइट्स भेजी गई हैं, जिसमें 15,920 भारतीयों को यूक्रेन से लाया गया। भारतीयों को पोलैंड में रेजजो, बुडापेस्ट और सुसेवा (रोमानिया) से निकाला जा रहा है।





पीएम ने जेलेंस्की से की बात, अब पुतिन से करेंगे चर्चा
रुस ने युद्धविराम का फैसला ऐसे समय लिया है, जब आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से करने वाले हैं। हालांकि पीएम मोदी की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात हो भी गई है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट की बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन के बीच सीधी बातचीत की सराहना भी की।

इसके साथ ही पीएम ने वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन के समर्थन के प्रति आभार जताया। बताया यह भी जा रहा है कि जेलेंस्की से बात करने के बाद आज पीएम मोदी पुतिन से भी बात करेंगे। जानकारी के मुताबिक, बातचीत का मुख्य एजेंडा यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालना है। बता दें कि खारकीव में रूसी बमबारी में एक भारतीय छात्र (नवीन) की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button