अन्य खबरें

कोलकाता में मूसलाधार बारिश: सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी, जन जीवन हुआ अस्त-व्यस्त

कोलकाता। कोलकाता (Kolkata) और आसपास के जिलों में देर रात से भारी बारिश (Havy Rain) का दौर जारी है। जिसके कारण पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त (Public life disrupted) हो गया है। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) के उत्तर-पश्चिम से गंगीय पश्चिम बंगाल तक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) की गति और मजबूत नमी के कारण, कोलकाता और उससे सटे उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और पुरबी मेदिनीपुर में भारी बारिश हो रही है।

देर रात से जारी मूसलाधार बारिश की वजह से कई जिलों में 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई। एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता नगर निगम के ड्रेनेज पंपिंग स्टेशनों (Drainage Pumping Stations) द्वारा धापा में 136 मिमी, कालीघाट में 115 मिमी और बालीगंज में 109 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल (South Bengal) के ज्यादातर जिलों में मंगलवार सुबह तक और तेज बारिश या गरज के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है।





मौसम विभाग के 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कोलकाता में 142 मिमी बारिश हुई जो पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि के दौरान जिन अन्य स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई, उनमें दक्षिण 24 परगना में कैनिंग (113 मिमी), साल्ट लेक (112.8 मिमी) और कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में दम दम (95 मिमी) शामिल हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button