ताज़ा ख़बर

चीन के भोंपू मीडिया ने सीडीएस रावत की मौत पर उगला जहर, भारतीय सेना को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में हुए हेलीकाप्टर हादसे (helicopter accident) में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस (chief of defense) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) समेत 13 अन्य सवारों की मौत हो गई है। इस भीषण हादसे से जहां एक ओर पूरा देश गम में डूबा हुआ है, वहीं पड़ोसी देश चीन इस त्रासदी पर भी बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहा है। जनरल रावत की मौत को लेकर चीन सरकार (Chinese government) के भोंपू मीडिया ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने कहा है कि इस हादसे ने भारत (India) के युद्ध तैयारियों (war preparedness) की कमी को उजागर कर दिया है। साथ ही भारतीय सेना (Indian Army) में अनुशासन की कमी (lack of discipline) भी बताया है।

इसके साथ ही देश के सैन्य आधुनिकीकरण (military modernization) को भी भारी झटका दिया है जो लंबे वक्त तक बना रह सकता है। वहीं अखबार ने इसे लेकर एक आर्टिकल लिखा है और उसमें जनरल रावत को ‘चीन विरोधी (anti china) ‘ कहा है। ग्लोबल टाइम्स ने एनालिस्ट्स के हवाले से कहा है कि चीन के विरोध में रहने वाले भारत के सबसे बड़े सैन्य अधिकारी के चले जाने के बाद भी बॉर्डर पर दोनों देशों के आक्रामक रुख में बदलाव की कोई संभावना नहीं है। चीन ने कहा है कि रावत की मौत शायद भारतीय सेना की आधुनिकीकरण योजना को अस्त-व्यस्त कर सकती है।

ग्लोबल टाइम्स ने जनरल रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश को मानवीय भूल बताते हुए लिखा है कि MI-17V5 रूसी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल व्यापक रूप से कई देशों द्वारा होता है। अखबार ने अपने विश्लेषकों के हवाले से लिखा है कि दुर्घटना के सभी संभावित कारण रूसी हेलीकॉप्टर के बजाय मानवीय कारकों की ओर इशारा करते हैं।





ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत को एक ढीली और अनुशासनहीन मिलिट्री कल्चर के लिए जाना जाता है और भारतीय सैनिक अधिकतर स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure) और नियमों का पालन नहीं करते हैं। कहा गया है कि 2019 में भारत के विमानवाहक पोत में आग और 2013 में एक भारतीय पनडुब्बी (Indian submarine) में विस्फोट सहित कई पिछली दुर्घटनाओं से यह समझा जा सकता है।

चीन आक्रामकता का मुकाबला करने रावत ने निभाई अहम भूमिका
सीडीएस रावत चीनी आक्रामकता के खिलाफ काफी मुखर थे। उन्होंने 2017 में दोनों देशों के बीच डोकलाम में जारी विवाद का नेतृत्व किया। 2020 में गलवान में चीनी आक्रामकता का मुकाबला करने में भी जनरल रावत ने अहम भूमिका निभाई थी।

बुधवार को कर्नाटक के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था हेलिकॉप्टर
बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत सेना के 11 अधिकारियों ने बुधवार को कर्नाटक के कुन्नूर में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। हेलिकॉप्टर में 13 लोग सवार थे जिसमें से केवल एक व्यक्ति जिंदा बचा। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आर्मी के कमांड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button