प्रमुख खबरें

फिर बढ़ी चिंता: एक दिन में 2,796 संक्रमितों की गई जान, मौतों के बढ़ने का यह है कारण

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Corona’s new variant Omicron) की एंट्री भारत (India) में होने के बाद देश की चिंताएं एक बार फिर बढ़ गई हैं और अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट के चार मरीजो की पुष्टि हो चुकी है। इस दहशत के बीच देश में आज पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,895 नए मरीज मिले हैं। वहीं 2,796 संक्रमित मरीजों की मौत (2,796 infected patients died) हुई है। जो कि टेंशन बढ़ाने वाली हैं। हालांकि मौतों में यह बड़ा उछाल बिहार (Bihar) और केरल (Kerala) के बैकलॉग (backlog) की वजह से आया है।

खबर के मुताबिक जहां बिहार में 2 हजार 426 मौतें दर्ज की गई हैं वहीं केरल में भी 263 मौतों का बैकलॉग क्लियर किया गया है। बता दें कि बैकलॉग कोरोना से पूर्व में हुई वे मौतें हैं, जिन्हें किसी कारण से उस समय मौतों के आंकड़ों में जोड़ा नहीं जा सका था। जिसके बाद देश में कुल मौतों का आंकड़ा 4,73,326 पहुंच गया है। वहीं आज मिले मरीजों के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या (number of infected patients) 3,46,33,255 हो गई है है।

कोरोना के एक्टिव केस घटकर 99 हजार 155 पर पहुंच गए हैं। यह फिलहाल कुल मामलों का सिर्फ 0.29 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 हजार 918 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल रिकवरी का आंकड़ा 3 करोड़ 40 लाख 60 हजार 774 पर पहुंच गया है। फिलहाल रिकवरी रेट (recovery rate) 98.35 प्रतिशत पर पहुंच गया है।





इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केरल- 4,557 केस
महाराष्ट्र- 782 केस
तमिलनाडु- 731 केस
पश्चिम बंगाल- 621 केस
कर्नाटक- 397 केस

महाराष्ट्र सबसे प्रभावित
सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में अब तक 66,38,071 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,41,149 लोगों की मौत हुई है। वहीं, इसके बाद केरल का नंबर आता है। केरल में अबतक 51,61,471 ​लोगों को संक्रमित पाया गया है और 41,439 मौतें हुई हैं।

वैक्सीनेशन का आंकड़ा 127 करोड़ के पार
देश में शनिवार को एक दिन में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। जिसके साथ अभी तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 127.5 करोड़ पहुंच चुका है। इस बीच भारत में अब तक ओमिक्रोन वैरिएंट के अब तक 4 मामले सामने आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button