प्रमुख खबरें

आखिर क्यों बार-बार मौत के सफर का अहसास दिला रहे हैं स्पाइसजेट के विमान?

नई दिल्ली। अब  यह सवाल पूछा जा सकता है कि आखिर स्पाइसजेट एयरलाइंस के विमान क्यों अपने यात्रियों को रह-रहकर मौत के सफर वाला अहसास दिला रहे हैं? पिछले 17 दिनों में इस एयरलाइंस के विमानों के साथ पांच बार आपात स्थिति बन चुकी है और अब छठी घटना में मंगलवार को राजधानी दिल्ली से दुबई जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस के एक विमान को तकनीकी कारणों से पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे पर आज उतारना पड़ा। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
पिछले 17 दिनों में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह छठी घटना है। इससे पहले शनिवार को नयी दिल्ली से मध्य प्रदेश के जबलपुर जा रहे स्पाइसजेट के विमान के केबिन धुआं भरने के बाद उसे सुरक्षित दिल्ली हवाई अड्डे पर उतारा गया।
विमान कंपनी के एक प्रवक्ता के अनुसार उड़ान संख्या एसजी-11 लेकर दुबई जा रहे बोइंग बी 737 विमान में 150 से अधिक यात्री सवार थे। रास्ते में विमान में तकनीकी गड़बड़ी का संकेतक की बत्ती जलने लगी जिससे विमान को कराची की ओर मोड़ा गया। विमान सुरक्षित ढंग से उतर गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार कर यात्री लाउंज में ले जाया गया। कराची हवाई अड्डे पर यात्रियों को स्वल्पाहार दिया गया।
हवा में ही कम होने लगा था ईंधन
बाद में नागर विमान महानिदेशालय ने बताया कि चालक दल के सदस्यों ने देखा कि बायीं तरफ के ईंधन टैंक में असामान्य रूप से ईंधन कम हो रहा है। उन्होंने आपातकालीन चेक लिस्ट के हिसाब से जांच की लेकिन ईंधन के स्तर में कमी लगातार आ रही थी। इस पर पायलट ने कराची में हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क स्थापित किया और क्लीयरेंस मिलते ही विमान को कराची की ओर मोड़ दिया। बाद में विमान के उतरने के बाद जांच किये जाने पर बायीं ओर के मुख्य टैंक से ईंधन लीक करने के कोई शुरुआती चिह्न नहीं मिले।
डीजीसीए ने दिए मामले की जांच के आदेश
इधर, नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने दिल्ली से दुबई जाने वाले स्पाइसजेट के विमान की आपात लैंडिंग की घटना की जांच के आदेश दिये हैं। महानिदेशालय ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने के आदेश दिये हैं। 
प्रवक्ता ने दी यह सफाई
स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया था कि इस विमान को कराची में उतारा गया। उन्होंने कहा,“ किसी आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हो गई। विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी । संकेतक लाइट में तकनीकी खराबी के कारण विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button