अन्य खबरें

मोदी ने ली सपा की चुटकी: बोले- UP में पहले होते थे अवैध कब्जों के टूर्नामेंट, अब योगी खेल रहे जेल-जेल

मेरठ (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मेरठ (Meerut) के सरधना में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे उत्तर प्रदेश के पहले ‘मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University)’ का शिलान्यास किया। सड़क मार्ग से मेरठ पहुंचे PM मोदी ने सबसे पहले औघड़नाथ मंदिर Aughadnath Temple() और काली पल्टन मंदिर में-अर्चना किया। फिर उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर संवाद किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला।

PM ने SP पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी की पिछली सरकार के कार्यकाल में अपराधी और माफिया (criminal and mafia) राज्य में अवैध कब्जों (illegal possessions) का टूर्नामेंट खेलते थे, मगर मौजूदा भाजपा सरकार (BJP government) अब उनके साथ ‘जेल-जेल’ खेल रही है। उन्होंने कहा, बेटियों पर फब्तियां कसने वाले लोग खुलेआम घूमते थे हमारे मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लोग कभी भूल नहीं सकते कि लोगों के घर जला दिए जाते थे और पहले की सरकार अपने खेल में लगी रहती थी। उन्होंने आरोप लगाया, पहले की सरकारों के खेल का ही नतीजा था कि लोग अपना पुश्तैनी घर छोड़कर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे।

उन्होंने कहा कि पहले क्या-क्या खेल खेले जाते थे। अब योगी (Yogi) की सरकार ऐसे अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही है। मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा अब उत्तर प्रदेश में असल तरीके से खेल को बढ़ावा मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के युवाओं को खेल की दुनिया में छा जाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा, देश में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए एक नई सोच की जरूरत है। यह जरूरी है कि हमारे खिलाड़ियों में खेल को एक पेशा बनाने का विश्वास पैदा हो। यही मेरा संकल्प भी है और यही मेरा सपना भी।

मैं चाहता हूं जिस तरह दूसरे पेशे हैं उसी तरह हमारे युवा खेलों को भी देखें। प्रधानमंत्री ने खेलों को बढ़ावा देने के लिये अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा, हमने 2018 में देश की पहली स्पोर्ट्स यूनिर्विसटी मणिपुर (Sports University Manipur) में स्थापित की। बीते सात सालों में देश भर में खेल शिक्षा और क्षमता से जुड़े अनेक संस्थानों को आधुनिक बनाया गया और अब आज उत्तरप्रदेश में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय खेलों में उच्च शिक्षा का एक और श्रेष्ठ माध्यम बनने जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में भी खेल को प्राथमिकता दी गई है। खेल को अब उसी श्रेणी में रखा गया है जैसे विज्ञान, वाणिज्य, गणित, भूगोल या दूसरी पढ़ाई हो। पहले खेल को अतिरिक्त गतिविधि माना जाता था लेकिन अब खेल बाकायदा एक विषय होगा और उसका भी उतना ही महत्व होगा जितना बाकी विषयों का है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय दुनिया के श्रेष्ठ खेल विश्वविद्यालयों में से एक होगा।

मोदी ने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों ने खेलों के प्रति संकुचित सोच को बदलने के लिये सार्थक प्रयास नहीं किये। पहले प्रशिक्षण से लेकर टीम चयन तक हर स्तर पर भाई—भतीजावाद, बिरादरी का खेल, भ्रष्टाचार का खेल, लगातार हर कदम पर भेदभाव होता था। प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलती टेक्नोलॉजी, बदलती मांग और बदलती क्षमता के लिए देश में पहले की सरकारें बेहतरीन इकोसिस्टम तैयार ही नहीं कर पायीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button