अन्य खबरें

हरियाणा के बाद जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित होकर खाईं में गिरी मेटाडोर, 8 की मौके पर मौत, कई घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के डोडा जिले के ठाठरी (Thathri of Doda district) में आज सुबह-सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। मिली जानाकारी के मुताबिक एक मेटाडोर अनियंति होकर खाईं (Matador ate casually) में गिर गई है। जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत (Eight people died on the spot) हो गई है। जबकि डेढ़ दर्जन के करीब गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना की जानकारी मिलते ही घायलों को बचाने के लिए सेना के जवानों के साथ ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों को खाईं से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। इसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह (Union Minister Dr. Jitendra Singh) ने दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, एक मिनी बस ठथरी से डोडा की ओर जा रही थी, तभी चालक ने सुई ग्वारी में अपना नियंत्रण खो दिया और मेटाडोर चिनाब नदी के किनारे एक गहरी खाई में गिर गई। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो वाहन में यात्रा कर रहे आठ यात्रियों के मारे जाने और डेढ दर्जन के करीब लोगों के घायल होने की आशंका है। फिलहाल, लोगों को बचाने का कार्य जारी है।





प्रधानमंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के ठाठरी में सड़क दुर्घटना में हुई मौतों पर शोक व्यक्त किया है। PMNRF की ओर से जान गंवाने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी। बता दें कि घटनास्थल से जिला मुख्यालय का दूरी करीब दस किलोमीटर है। हादसे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अचानक घायलों के पहुंचने के बाद अस्पताल में चीख पुकार मच गई।

वहीं इससे पहले आज एक हरियाणा में भीषण सड़क हादसा हुआ था। हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के टिकरी बॉर्डर के पास आज सुबह एक ट्रक के टक्कर मारने से तीन महिला किसानों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि हादसा पकोड़ा चौक पर हुआ, जहां महिलाएं बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के लिए आॅटो रिक्शा का इंतजार कर रही थीं। टिकरी बॉर्डर पर केन्द्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के बाद महिलाएं पंजाब के मानसा जिले स्थित अपने गांव लौट रही थीं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button