प्रमुख खबरें

आजम, अंसारी-अहमद की कोर्ट ने बढाई मुश्किलें, ईडी कस्टडी में लेकर चार दिनों तक करेगा ब्रेनवॉश

नई दिल्ली। यूपी की जेलों में सजा काट रहे सपा नेता आजम खान (Azam Knan), गैंगेस्टर मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari), अतीक अहमद (ateek Ahmed) की मुश्किलें कम होने की बजाय अब और बढ़ गई हैं। जेल में बंद इन तीनों नेताओं की कुंडली खंगालने की तैयारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कर ली है। कोर्ट के आदेश के बाद ईडी इन तीनों को कस्टडी में लेकर आज से लगातार चार दिनों से तक इनसे पूछताछ करेगी। बता दें, प्रवर्तन निदेशालय ने इन तीनों नेताओं के खिलाफ पूर्व में मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

मिली जानकरी के मुताबिक इन तीनों से जेल के भीतर ही पूछताछ की जाएगी। इन लोगों के खिलाफ पीएमएलए कानून (PMLA Act) के सेक्शन 50 के तहत भी केस दर्ज है। आजम खान यूपी की सीतापुर जेल में बंद हैं, जबकि मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। वहीं अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल में रखा गया है। वहीं SP नेता आजम खां पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, नियमों की धज्जियां (flouting the rules) उड़ाकर आजम खां ने किसानों की जमीनें ले लीं। उनमें से कई जमीनें सरकारी हैं और यूनिवर्सिटी (University) बनाने में सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया गया।





वहीं तीन बार के विधायक और एक बार सांसद रहे बाहुबली मुख्तार अंसारी पर लगभग आधा सैकड़े मामले दर्ज हैं, जिनमें, हत्या, रंगदारी और जमीन हड़पने जैसे मामले शामिल हैं। इसके अलावा अतीक अहमद पर हत्या, रंगदारी और जमीन कब्जाने जैसे मामलों समेत लगभग 196 केस दर्ज हैं। मुख्तार अंसारी पर एक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाने का भी आरोप है। अंसानी ने जमीन पर कब्जा कर सात साल के लिए 1.7 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से एक निजी कंपनी को किराए पर दे दिया। अब ईडी इस रकम और कब्जा जमाने के मामले में उनको घेरेगी।

अतीक की 16 कंपनियों की मिली थी जानकारी
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ भी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था। आरोप है कि पिछले साल पुलिस ने अतीक की कुल 16 कंपनियां चिह्नित की थीं जिसमें से कई बेनामी थीं। इन कंपनियों में नाम तो किसी और का है लेकिन परोक्ष रूप से इनमें पैसा अतीक का लगा है। इनमें से ज्यादातर कंपनियों का कारोबार रियल इस्टेट (real estate) से संबंधित है। यह भी जानकारी मिली है कि इन कंपनियों का लेनदेन करोड़ों में है। पुलिस अफसरों ने बताया था कि जिन 16 कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है उनमें से तीन कंपनियां अतीक की पत्नी साइस्ता परवीन जबकि पांच रिश्तेदारों के नाम से रजिस्टर्ड हैं। आठ कंपनियां ऐसी हैं जिनके बारे में यह नहीं स्पष्ट हो सका है कि उनका मालिक कौन है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button