प्रमुख खबरें

उद्धव को थप्पड़ मारने के बाद बयान पर फंसे केन्द्रीय मंत्री, गिरफ्तारी की लटकी तलवार

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) पर दिए विवादित बयान के बाद केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे (Union Minister Narayan Rane) की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। केन्द्रीय मंत्री ने जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान महाराष्ट्र के सीएम को थप्पण मारने (to slap) की बात कही थी। जिसके बाद शिवसेना (Shiv Sena) ने तीन पुलिस थानों नासिक, पुणे और महाड़ थाने में राणे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया था। इस शिकायत के अब उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार (sword of arrest) लटक गई है।

नासिक क्राइम ब्रांच (Nashik Crime Branch) को चिपलून जाकर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने पर मुंबई में शिवसेना आक्रामक हो चुकी है। नासिक पुलिस ने नारायण राणे के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस (corona guidelines) के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए क्राइम ब्रांच को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।

उद्धव ठाकरे को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर नारायण राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के महाड़ पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। नारायण राणे के खिलाफ IPC 153, 189, 504, 505 (2) और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये एफआईआर महाड़ के युवा सेना अधिकारी सिद्धेश पाटेकर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। मामले की जांच का जिम्मा महाड़ के एसपी शैलेश सणस को सौंपी गई है।





क्या है मामला
दरअसल, सोमवार को जनआशीर्वाद यात्रा नासिक के कोकड़ के महाड़ इलाके में पहुंची। यहां नारायण राणे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा कि ‘अगर होता तो कान के नीचे रख देता।’ इसके बाद शिवसैनिक गुस्सा गए और राणे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई। ये इलाका शिवसेना का गढ़ माना जाता है। नासिक, पुणे और महाड़ में नारयण राणे के खिलाफ FIRदर्ज हुई है।

शेरों की मांद में जाने की हिम्मत मत करो: नितेश
केंद्रीय मंत्री राणे और शिवसैनिकों के बीच जारी टकराव को देखते हुए नारायण राणे के बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) ने शिवसैनिकों को खुली चुनौती दी है। नितेश राणे ने ट्वीट (Tweet) किया है, ”युवा सेना के सदस्यों को हमारे जुहू स्थित घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए कहा गया है, या तो मुंबई पुलिस उन्हें वहां आने से रोके, नहीं तो जो कुछ भी होगा, उसकी जिम्मेदारी हमारी नहीं होगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा शेरों की मांद में जाने की हिम्मत मत करो! हम इंतजार कर रहे होंगे!

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button