प्रमुख खबरें

इमरान खान की बढ़ीं मुश्किलें: पेंडोरो पेपर्स में 700 पाकिस्तानियों के नाम का खुलासा, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने जब से गद्दी संभाली है, तब से वह मुश्किलों से घिरे हुए हैं। इस बीच अब उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (International Consortium of Investigative Journalists) के पेंडोरा पेपर्स (pandora papers) का खुलासा हुआ है। इसमें 700 पाकिस्तानी व्यक्तियों (700 Pakistani Individuals) और प्रधानमंत्री इमरान खान के कैबिनेट के सदस्यों, आंतरिक सर्कल, कैबिनेट मंत्रियों, उनके परिवारों और प्रमुख वित्तीय समर्थकों के नाम सामन आए हैं। इसके बाद से पाकिस्तान की सियासत में भूचाल आ गया है।

बताया जा रहा है कि जिन लोगों की संपत्ति का खुलासा हुआ है उनमें खान के वित्त मंत्री शौकत फैयाज अहमद तारिन और उनका परिवार और खान के वित्त और राजस्व के पूर्व सलाहकार वकार मसूद खान (waqar masood khan) के बेटे शामिल हैं। इंटरनेशनल कंसोर्टियम आफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स के अनुसार, रिकॉर्ड में पीटीआई के एक शीर्ष डोनर आरिफ नकवी (Arif Naqvi) के अपतटीय लेनदेन का भी पता चलता है, जो अमेरिका में धोखाधड़ी (Fraud) के आरोपों का सामना कर रहा है।





पेंडोरा पेपर्स (pandora papers) के खुलासे के बाद विपक्षी नेता और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (Pakistan Muslim League-Nawaz) ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे (Imran Khan’s resignation) की मांग की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल (PML-N General Secretary Ahsan Iqbal) ने कहा कि इमरान खान को इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि उनका नाम तोशाखाना मामले में सामने आया था और यह पेंडोरा पेपर्स में भी दिखाई देगा। इकबाल ने कहा, इमरान खान का नाम भानुमती लीक में सामने आने के बाद उनके लिए प्रधानमंत्री का पद बरकरार रखने का कोई नैतिक औचित्य नहीं है।

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद इमरान खान ने भी ट्वीट (Tweet) किया है और कहा है कि जिन लोगों का नाम नई लिस्ट में आया है, उनकी जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि इस मुद्दे को भी जलवायु परिवर्तन (Climate change) की तरह ही गंभीरता से लिया जाए। इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘हम पैंडोरा पेपर्स का स्वागत करते हैं जिसने गलत तरह से संपत्ति इकट्ठा करने वाले अमीरों के सच को उजागर किया है, टैक्स चोरी और भ्रष्टाचार किया है और वित्तीय हेवंस में हवाला के रास्ते पैसा पहुंचाया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button