प्रमुख खबरें

आईटी जांच से घिरे सोनू सूद: बोगस इनवाइस जारी करने और बेचने के मिले सबूत

कानपुर। आयकर (IT) की छापेमारी के बाद से बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (bollywood actor sonu sood) की मुश्किलें बढ़ने लगी है। जांच में सूद पर फर्जी लोन लेकर निवेश करने का मामला सामने आया है। छापे में विभाग को बोगस इनवाइस (bogus invoice) जारी करने और उन्हें बेचने के भी सुराग मिले हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि कानपुर में फर्जी इनवॉइस जाने वाली कंपनी रिच ग्रुप और रिच उद्योग (Company Rich Group and Rich Industries) के मालिकों ने कई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों (class IV employees) को बोगस कंपनियों का निदेशक (director of bogus companies) बना रखा था।

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता सोनू सूद द्वारा लखनऊ के इन्फ्रास्ट्रक्चर समूह (infrastructure group) में निवेश के लिए भी रिच समूह के जरिये फर्जी बिल जारी किए गए। खबर यह भी आ रही है आयकर विभाग को जीएसटी विभाग (gst department) से यह जानकारी मिलने के बाद रिच ग्रुप आफ कंपनी पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू हो गई है। इस कंपनी में तीन भाई शाश्वत अग्रवाल, तत्वेश अग्रवाल, आशेष अग्रवाल हैं। छापे में इनकम टैक्स टीम को पता चला कि इससे 15 और कंपनियां भी जुड़ी हैं, जो फर्जी हैं और एक दूसरे को इनवाइस जारी करती हैं।





जांच में 65 करोड़ की फर्जी बिलिंग के साक्ष्य मिले हैं। डिजिटल डाटा इंट्री (digital data entry), स्क्रैप की बिक्री में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली है। जयपुर स्थित कंपनी में 175 करोड़ के लेनदेन का पता चला है। तलाशी के दौरान 1.8 करोड़ रुपये का कैश मिला है। 11 लॉकर जब्त किए गए हैं। जांच अभी भी जारी है।

कर चोरी के मिले सबूत, एफसीआरए का उल्लंघन भी
इस संबंध में सीबीडीटी की प्रवक्ता सौरभी अहलूवालिया (CBDT spokesperson Saurabhi Ahluwalia) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आयकर विभाग ने मुंबई में अभिनेता सोनू सूद और इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार में लगे लखनऊ के समूह के मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम स्थित 28 परिसरों जांच की। इसमें कर चोरी से जुड़े अहम दस्तावेज और गलत तरीके से फंड डायवर्ट करने के साक्ष्य मिले हैं। 20 लोगों ने इसे स्वीकार भी किया है। बोगस कंपनियों के जरिये बोगस लोन दिखाए गए हैं। नकदी के बदले फर्जी बिलिंग की गई।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button