मध्यप्रदेश

महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से करने पर बढ़ी मुनव्वर की मुश्किलें, अब गुना में दर्ज हुई एफआईआर

भोपाल। रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि (Maharishi Valmiki, the author of Ramayana) की तुलना तालिबान (Taliban) से करने पर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) की मुश्किलें और बढ़ सकती है। मध्यप्रदेश के गुना जिले (Guna district of Madhya Pradesh) में मुनव्वर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है। आईपीसी की धारा (IPC section) 505(2) के साथ ही एससी-एसटी एक्ट की धाराओं (Sections of the SC-ST Act) के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य सचिव सुनील मालवीय (Sunil Malviya, state secretary of BJP’s scheduled caste cell) और वाल्मीकि समुदाय के अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।

गुना के एसपी राजेश मिश्रा (Guna SP Rajesh Mishra) ने कहा है कि CRPC के सेक्शन 154 के तहत यह केस लखनऊ पुलिस को सौंपा जाएगा, क्योंकि अपराध का स्थान लखनऊ है। शिकायतकर्ता सुनील मालवीय ने कहा, ‘तालिबान की महर्षि वाल्मीकि से तुलना कर के राना ने वाल्मिकी समुदाय (Valmiki Community) और हिंदू धर्म (Hindu Religion) का अपमान किया है। राना के बयान ने हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।’ ज्ञात हो कि इससे पहले इसी मामले में लखनऊ के हजरतंगज क्षेत्र के कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।





राना ने महर्षि वाल्मीकि को बताया था डकैत
बता दें कि एक कार्यकर्म के दौरान मुन्नवर राना ने यह कहा था कि महर्षि वाल्मीकि एक डकैत थे लेकिन रामायण लिखने के बाद वह भगवान बन गए। राना ने यह भी कहा था कि जब हम वाल्मीकि को भगवान के रूप में बताते हैं तो हमें उनके बीते हुए समय के बारे में भी बात करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह, तालिबान, अभी के लिए आतंकवादी हैं, लेकिन लोगों का चरित्र कभी भी बदल सकता है। इसके अलावा मुनव्वर राना ने कहा था कि तालिबानी लड़ाकों ने किसी मुल्क पर हमला नहीं किया बल्कि उन्होंने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अपनी सैन्य ताकत के बलबूते जो सरकार बनाई गई थी उसे उखाड़ फेंका है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button