ताज़ा ख़बर

घाटी में सेना को कामयाबी: मुठभेड़ में तीन दहशतगर्दों का किया खात्मा, आपत्तिजनक हथियार भी बरामद

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के शोपियां जिले (Shopian District) में आज मंगलवार को एक मुठभेड़ (Encounter) के दौरान लश्कर-ए-तैयबा (LET) – द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के कम से कम तीन आतंकवादी (three terrorists) मारे गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक ढेर किए गए आतंकवादियों में एक की पहचान गंदेरवाल निवासी मुख्तार (Mukhtar) के रूप में हुई है। आतंकी के पास से आपत्तिजनक हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुए हैं।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को भी दो आंतकवादियों को भी मार गिराया गया था। सुरक्षाबलों (security forces) ने आज मुठभेड़ के दौरान आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा आतंकियों ने सरेंडर की अपील को खारिज कर फायर झोंक दिया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में इन्हें ढेर कर दिया । कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट (tweet from twitter handle) किया, शोपियां एनकाउंटर में लश्कर (TRF) के तीन आतंकवादी मारे गए। पहचान का पता लगाया जा रहा है। तलाशी जारी है।’

5 जवान हुए थे शहीद
सोमवार को दिन का पहला एनकाउंटर पुंछ मे हुआ था जिसमें एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (Junior Commissioned Officer) सहित पांच जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद शाम को पुंछ में ही एक और एनकाउंटर शुरू हुआ था। यह एनकाउंटर पहली वाली घटनास्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर हुआ था। सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार सुबह भारतीय सेना ने पुंछ के सुरनकोट क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें पांच जवान शहीद हुए हैं आकर एक जवान घायल है।





दो आतंकी ढेर
उधर, सुरक्षाबलों ने कश्मीर संभाग में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता पाई है। एक आतंकी अनंतनाग और एक बांदीपोरा में मारा गया है। बांदीपोरा में मारे गए आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। वह TRF का आतंकी था, जोकि शाहगुंड में हुई नागरिक की हत्या में शामिल था।

जवाबी कार्रवाई में ढेर
वहीं अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार देर रात शुरू हुई मुठभेड़ में एक दहशतगर्द मारा गया है। मारे गए आतंकी की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इस आॅपरेशन में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। बता दें कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस आतंकियों के एक मददगार को पकड़ने गई थी। इसी दौरान छिपे हुए आतंकियों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। मारे गए आतंकी के पास से एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुआ है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button