ताज़ा ख़बर

शोपियां में सुरक्षाबलों ने एक और दहशतगर्द का किया एनकाउंटर, नहीं हो पाई पहचान

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के शोपियां (shopian) में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों (security forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में एक दहशतगर्द मारा गया है। यह जानकारी एक समाचार एजेंसी ने दी है। हालांकि मारा गया आतंकी कहा का रहने वाला है, इस बारे में उसकी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं सेना के जवान अब भी मोर्चे पर डंटे हुए हैं। यह मुठभेड़ आज सुबह शोपियां के रखमा इलाके में हुई थी। जिसमें पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर एक दहशतगर्द का Encounter कर दिया।

आपको बता दें कि सेना और सुरक्षा बलों की सख्ती से बौखलाए आतंकी नागरिक ठिकानों के साथ-साथ सेना के लोगों को भी अपना निशाना बनाते हुए हमला कर रहे हैं। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army), पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) और आतंकी संगठन लश्कर ए ताइबा कश्मीर (terrorist organization Lashkar-e-Taiba) में जिहाद के नाम पर आतंक फैलाने (spreading terror) का जाल बुन रहे हैं। यह खुलासा उत्तरी कश्मीर के बरामुला के उरी सेक्टर से बदोचे गए लश्कर के एक आतंकी ने किया था।





सेना द्वारा दबोचे गए आतंकी बाबर ने बताया कि अतीकुर रहमान उर्फ कारी आनस निवासी गांव पिंडी जिला अटॉक पंजाब (पाकिस्तान (Pakistan)) ने उसे उसकी मां के इलाज के लिए 20 हजार रुपये दिए थे और उसे 30 हजार रुपये और देने का वादा किया था। बाकी का पैसा बारामुला के पट्टन में सप्लाई का सामान पहुंचाने के बाद सुरक्षित वापसी पर दिया जाना था। उसने यह भी बताया था कि उसके परिवार के विधवा मां और बहन है। वह पिछड़ी जाति का है जो बमुश्किल अपने परिवार का पेट भर पाता है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button