ताज़ा ख़बर

शोपियां में मुठभेड़ खत्म: सुरक्षाबलों ने दो और दहशतगर्दों का किया खात्मा, इस संगठन से जुड़े थे दोनों आतंकी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian of Jammu&Kashmir) में सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच जारी मुठभेड़ (Encounter) समाप्त हो गई है। सुरक्षाबलों ने शोपियां के चौगाम इलाके में छिपे लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के दोनों आतंकवादियों को ढेर (both terrorists killed) कर दिया है। इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान ब्रापीपोरा के सज्जाद अहमद चेक (Sajjad Ahmed check) और पुलवामा के राजा बासित नजीर (Raja Basit Nazir) के रूप में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आंतकियों को आत्मसमर्पण (surrender) करने का भी मौका दिया था। लेकिन आतंकियों ने हथियार डालने से इनकार करते हुए सुरक्षाबलों पर गोलीबारी जारी रखी। जिसके बाद सेना ने मार गिराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तड़के ही उन्हें चौगाम इलाके में कुछ आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना के तुरंत बाद ही SOG के जवान सेना की 44 RR बटालियन के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू कर दिया था।





वहीं इससे पहले शुक्रवार को अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया था। कुछ ही दिन पहले अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में एक नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें बिजबिहाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।

बुधवार देर रात को कुलगाम जिले के रेडवनी गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी ने सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स और 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button