ताज़ा ख़बर

J&K में सेना को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में लश्कर का टॉप कमांडर पर्रे समेत तीन दहशतगर्दों का किया खात्मा

श्रीनगर। भारतीय सुरक्षाबलों (Indian security forces) को आज सोमवार को घाटी में बड़ी सफलता हाथ लगी है। कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार (Kashmir Police IG Vijay Kumar) ने बताया कि मुठभेड़ (Encounter) के दौरान सेना ने आतंकी संगठन (terrorist organization) लश्कर-ए-तैयबा (LET) का टॉप वांटेड कमांडर सलीम पर्रे (top wanted commander salim parre) सोमवार को मार गिराया है। उन्होंने आगे कहा कि पर्रे का सफाया शहर के शालीमार उद्यान (Shalimar Park) इलाके में किया गया। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर (two terrorists killed) हुए हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोस्ट वांटेड और खूंखार आतंकी (dreaded terrorist) की कई दिनों से तलाश चल रही थी। वह नागरिकों की हत्याओं और सुरक्षाबलों पर हमले समेत कई वारदात में शामिल रहा है। अधिकारी के मुताबिक इलाके में अभी मुठभेड़ जारी है। बता दें कि अभी दो दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के पाकिस्तानी सरगना समेत 6 आतंकी मार गिराया था। इनमें से 3 आतंकी मीरहामा एनकाउंटर और 3 अनंतनाग में ढेर हुए।

सुबह ही एक घुसपैठियों को किया था ढेर
वहीं इससे पहले आज सुबह जवानों ने अरनिया सेक्टर (Arnia Sector) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए (Pakistani infiltrators) को मार गिराया था। पिछले तीन दिनों में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की ये दूसरी साजिश रची गई थी। इससे पहले कश्मीर संभाग के कुपवाड़ा में आतंकी ने घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे सेना के जवानों ने मार गिराया था।

सेना ने बड़ी संख्या में बरामद किए हथियार
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू सेक्टर से हथियारों की खेप बरामद की है। सोमवार सुबह जवान गश्त पर थे। इस बीच उन्होंने झाड़ियों में छिपाकर रखे गए बैग को देखा। तलाशी लेने पर उससे बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए। इसके बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया। अंतरराष्ट्रीय सीमा चौकी 35 के पास मिले बैग से गोला-बारूद और प्रतिबंधित दवाइयां भी मिली है।

सेना ने पाकिस्तान से कहा- सीमा पर आतंकी मारा गया, शव ले जाओ
कुपवाड़ा के केरन सेक्टर (Keran Sector of Kupwara) में शनिवार को सेना ने बैट (पाकिस्तानी थल सेना की बॉर्डर एक्शन टीम) हमले की साजिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी मुठभेड़ में मार गिराया था। मारा गया आतंकी पाकिस्तान का रहने वाला था। उसकी शिनाख्त मोहम्मद शब्बीर के रूप में हुई। सेना ने पाकिस्तानी थल सेना से हॉटलाइन पर संपर्क कर मारे गए आतंकी का शव वापस ले जाने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button