ताज़ा ख़बर

दहशतगर्दों पर प्रहार जारी: मुठभेड़ में सेना ने एक पाकिस्तानी समेत जैश के तीन और आकाओं का किया खात्मा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu&Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में सुरक्षाबलों (security forces) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बुधवार सुबह शुरू हुए तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों (terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई और अब तक इसमें जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इनमें एक पाकिस्तान (Pakistan) का आतंकी भी शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री (explosive material) भी बरामद की गई है।

एक न्यूज एजेंसी अनुसार, खुफिया विभाग से पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके (Chandgam area) में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। इस पर सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके को घेर लिया। सुरक्षाबलों से खुद को घिरा देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए जैश के तीन आतंकवादी मार गिराए। इनमें से एक पाकिस्तानी नागरिक है। आईजीपी कश्मीर (IGP Kashmir) ने बताया कि अभी तक 2 एम-4 कार्बाइन और 1 एके सीरीज राइफल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है।

विजय कुमार ने कहा कि हमारे लिए एक बड़ी सफलता। दक्षिणी कश्मीर में सोमवार के बाद से यह दूसरी मुठभेड़ है। कुलगाम जिले में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे।’ दोनों स्थानीय आतंकी लश्कर-ए-ताइबा के सदस्य बताए जा रहे हैं। फिलहाल इनके नामों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। इससे पहले कुलगाम के मिरहामा में बुधवार को पाकिस्तानी जैश कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए थे।

पुलिस के अनुसार, सुरक्षाबलों को मंगलवार को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने सुबह ही ओके इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। शवों के पास से एक एके-47 और एक पिस्टल बरामद हुई है।

एक माह में 7 पाकिस्तानियों समेत 29 आतंकी मार गिराए
दिसंबर माह से अब तक सात पाकिस्तानी समेत 29 आतंकवादी सुरक्षाबलों के हाथों मुठभेड़ में मारे गए हैं। पिछले पांच दिनों में घाटी में 14 आतंकियों का काम तमाम किया गया है। जिसमें चार पाकिस्तानी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button