ताज़ा ख़बर

घाटी में सेना का आपरेशन आल आउट जारी: आईएसजेके के एक और दहशतगर्द का किया खात्मा, कल 4 को किया था ढेर

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर (Jammu&Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षा बलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच फिर बार फिर मुठभेड़ (Encounter) में हुई है। मुठभेड़ में इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर (ISJK) का एक आतंकवादी मारा (terrorist killed) गया। यह आतंकवादी पुलिस के एक अधिकारी की हत्या में शामिल था। इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस ने आज रविवार को दी है। जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में शनिवार देर रात हुई थी। बता दें कि कल से लेकर अब तक के बीच यह तीसरी मुठभेड़ (third encounter) थी।

इससे पहले इससे पहले शनिवार को शोपियां (shopian) और पुलवामा (Pulwama) में हुई मुठभेड़ में दो-दो आतंकवादी मारे गए थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने अनंतनाग के श्रीगुफवाड़ा इलाके के केकलां में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।





उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी (firing) करने पर बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में रात के वक्त एक आतंकवादी मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने मारे गए आतंकवादी की पहचान अनंतनाग के कदीपोरा निवासी फहीम भट के रूप में की है।

आईजीपी, कश्मीर (IGP, Kashmir) ने एक ट्वीट में कहा, वह हाल में आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल हुआ था और एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या में शामिल था, जो पीएस बिजबेहरा में तैनात थे। बुधवार शाम बिजबेहरा अस्पताल के बाहर आतंकियों ने एएसआई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button