ताज़ा ख़बर

बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता: मुठभेड़ में 3 लाख इनामी नक्सली को किया ढेर, डीआरजी का एक जवान भी घायल

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित जिलों में शामिल बीजापुर में शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। यह मुठभेड़ बीजापुर के कैका और मौसलमा के बीच जंगलों में हुई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन लाख के इनामी नक्सली को ढेर किया है। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि डीआरजी और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में एक नक्सली मारा गया है। साथ ही एक डीआरजी जवान भी घायल हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। जवान कैका और मोसला के जंगल में पहुंचे थे कि नक्सलियों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुंहतोड़ जवाब दिया। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में एक जवान रामलू हेमला घायल हुआ है, जिसे अस्पताल लाया जा रहा है।

जवान अभी भी जंगल में मौजूद, सर्चिंग जारी
मुठभेड़ के बाद डीआरजी व सीआरपीएफ के जवानों द्वारा इलाके की सर्चिंग करने पर एक नक्सली का शव मिला है। मारे गए नक्सली की पहचान LOS डिप्टी कमांडर रितेश पुनेम के रूप में हुई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित था। वह फोर्स को नुकसान पहुंचाने, हत्या, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं में शामिल रहा है। जवानों ने घटना स्थल से एक हथियार, पिट्ठू, नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया है। जवान अभी भी जंगल में मौजूद हैं।





साल 2021 की बड़ी नक्सली घटनाएं

  • 23 मार्च 2021 को नारायणपुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को उड़ा दिया, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए और 10 जवान घायल हो गए थे।
  • 25 मार्च 2021 को कोंडागांव जिले में केशकाल इलाके के कुंए मारी में 17 गाड़ियां नक्सलियों ने जला दी, जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये से ज्यादा थी
  • 3 अप्रैल 2021 को हुए मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के जवान राकेश्वर सिंह को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था. जिसे पत्रकारों की मदद से 8 अप्रैल को रिहा करवाया गया। जवान की रिहाई के लिए पूरा देश एकजुट हो गया था।
  • 21 अप्रैल 2021 को डीआरजी के एसआई मुरली ताती का अपहरण कर 23 अप्रैल को उसकी हत्या कर दी गई।
  • 5 नवंबर 2021 को नक्सलियों ने सुकमा जिले के 5 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया। सर्व आदिवासी समाज की अपील के बाद उन्हें छोड़ा गया।
  • 12 नवंबर 2021 को बीजापुर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग के सब इंजीनियर अजय रोशन लकड़ा का नक्सलियों ने अपहरण किया. पति की रक्षा के लिए पत्नी जंगल को रवाना हुई थी। बाद में सब इंजीनियर को नक्सलियों ने रिहा कर दिया था।
  • 27 नवंबर 2021 को नक्सलियों के भारत बंद को लेकर दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल में रेल पटरी की फिश प्लेट को निकालकर ट्रेन रोक दिया, जिसकी वजह से मालगाड़ी की आधा दर्जन बोगियां पटरी से उतर गई. इसके चलते रेलवे को कोरोड़ों का नुकसान हुआ।
  • 18 दिसंबर 2021 को दंतेवाड़ा में जवान और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली ढेर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button