खेल

हेड गार्ड पहनकर मुकाबला कर सकेंगे मुक्केबाज !

नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) (Boxers Federation of India) (BFI) पुरुषों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 15 से 22 सितंबर के बीच कर्नाटक के बेल्लारी (Bellari in Karnataka) में आयोजित करने की योजना बना रहा है। वह इस प्रतियोगिता के दौरान मुक्केबाजों को ‘हेड गार्ड’  (Head Guard) (सिर पर चोट लगने से बचाने के लिये उपयोग में लाया जाने वाला हेलमेट) पहनने की छूट देने पर भी विचार कर रहा है।

कोविड-19 महामारी (Covid-19) के कारण पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन नहीं हो पाया था।

यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) (Association of International Boxer) द्वारा लागू किये गये नये भार वर्गों में आयोजित की जाएगी। पुरुषों के लिये संशोधित भार वर्ग 48 किग्रा, 51 किग्रा, 54 किग्रा, 57 किग्रा, 60 किग्रा, 63.5 किग्रा, 67 किग्रा, 71 किग्रा, 75 किग्रा, 80 किग्रा, 86 किग्रा, 92 किग्रा और 92 किग्रा से अधिक हैं।

पुरुषों की एमेच्योर मुक्केबाजी में 2013 से ‘हेड गार्ड’ का उपयोग नहीं किया जा रहा है। एआईबीए की प्रतियोगिताओं या ओलंपिक खेलों में ‘हेड गार्ड’ नहीं पहना जाता है लेकिन राष्ट्रीय महासंघ अपनी प्रतियोगिताओं के इसका उपयोग कर सकते हैं।

बीएफआई के महासचिव हेमंत कलिता ने  कहा, ‘‘तीन सितंबर को कार्यकारी समिति की बैठक होगी जिसमें इस पर चर्चा की जाएगी। यदि आम सहमति बनती है तो हम मुक्केबाजों को चैंपियनशिप के दौरान हेड गार्ड पहनने की अनुमति देंगे।’’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button