मध्यप्रदेश

एमपी का अनोखा मामला: यह बड़ी मन्नत हुई पूरी तो इस जिले के गांव में 90% लोगों ने कराया मुंडन

नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में एक गांव ऐसा भी जहां पिछले साल कोरोना (Corona) की भीषण तबाही (horrific devastation) के बावजूद एक भी एक भी मौत नहीं हुई। अब इस खुशी में गांव के 90 से ज्यादा लोगों ने सिर मुंडवा लिया है। यह मामला नीचम (neecham) जिले मनासा तहसील के गांव देवरी खवासा का है। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंदिर में एक सामूहिक दावत का भी आयोजन किया गया। इस पूरे आयोजन को ढोल-नगाड़ों के साथ उत्साह से मनाया गया। ग्रामीण झूमते-गाते नजर आए।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस गांव के लोगों ने मन्नत मांगी थी कि साल 2021 में Covid-19 की वजह से किसी की मौत ना हो। गांव के देवनारायण मंदिर Devnarayan Mandir() से जुलूस निकला, जो गांव के सभी मंदिरों पर पहुंचा। जहां सभी मंदिरों में ग्रामीणों ने देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) की पूजा-आराधना की। खास बात यह है कि इस मुंडन में बिना किसी भेदभाव के लोग शामिल हुए। बता दें कि आमतौर पर किसी की मृत्यु होने पर मुंडन (Mundan) किया जाता है, लेकिन ग्रामीणों ने इस बार खुशी के रूप में यह मुंडन करवाया।

20-25 लोग हुए थे संक्रमित
देवरी ख्वासा गांव के रहने वाले एक शख्स अंबालाल पाटिदार (Ambalal Patidar) ने बताया कि जब कोरोना अपने पूर पीक पर था तब करीब 25-30 गांव वाले इससे संक्रमित हो गए थे। उस वक्त लोगों ने इस मंदिर में मन्नत मांगी थी कि अगर कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई तब वो इसी मंदिर में आकर अपना सिर मुंडवा लेंगे। मन्नत पूरी होने के बाद 15 वर्ष के किशोर से लेकर 70 वर्ष के बुजुर्ग शामिल थे। सभी ने खुशी-खुशी मुंडन करवाया और भगवान देवनारायण मंदिर में जाकर उनका आशीर्वाद लिया, उनका आभार माना। उन्होंने कहा कि इस पूरे आयोजन की समाप्ति पर सभी का सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया।

90 गांव के लोगों ने कराया मुंड
गांव के ही एक अन्य शख्स अमित गुर्जर ने कहा, ‘मन्नत पूरी होने के बाद 90 गांव वालों ने सिर मुंडवा लिया है और एक दावत का आयोजन भी हुआ। हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने एक भी मौत नहीं होने दी। 2500 की आबादी वाले इस गांव में कोरोना ने जब दस्तक दी थी तब कई लोग गंभीर रूप से बीमार भी पड़े थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button