ताज़ा ख़बर

एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से ‘प्रलय’ का सफल परीक्षण, सतह से सतह पर मार करने पर है सक्षम

बालासोर (ओडिशा)/ दिल्ली। सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Ballistic missile ‘Pralaya’) का भारत ने बुधवार को ओडिशा तट (Odisha Coast) के पास सफल परीक्षण किया। यह जानकारी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने दी। डीआरडीओ द्वारा विकसित ठोस-ईंधन, युद्धक मिसाइल भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’ (earth defense vehicle) पर आधारित है।

DRDO ने बयान जारी कर बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (APJ Abdul Kalam Island) से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। बयान के अनुसार निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई। ‘प्रलय’ 150-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है।

इसमें बताया गया कि ‘प्रलय’ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर और अन्य नई तकनीक से लैस है। मिसाइल निर्देशक प्रणााली में अत्याधुनिक नौवहन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Defense Minister Rajnath Singh() ने ट्वीट (Tweet) किया, पहले परीक्षण के लिए DRDO और इससे जुड़ी टीम को बधाई।

उन्होंने कहा, सतह से सतह पर मार करने वाले आधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए मैं बधाई देता हूं। आज महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की गई। रक्षा – अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष जी. सतीश रेड्डी (DRDO Chairman G. Satheesh Reddy) ने कहा कि नई पीढ़ी की मिसाइल से सशस्त्र बलों को और ताकत मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button