ताज़ा ख़बर

सवेक्षण में खुलासा: तीसरी लहर की आहट के बीच भारतीयों में बढ़ी लापरवाही, 3 में से 1 ही व्यक्ति पहन रहा मास्क

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) के खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) के मंडराते खतरे और इसके कारण देश में तीसरी लहर (Third Wave) आने की आशंका के बावजूद लापरवाही (Negligence) साफ नजर आ रही है। डिजिटल कम्युनिटी प्लेटफार्म ‘लोकल सर्किल’ (Digital Community Platform ‘Local Circle’) द्वारा किए गए सर्वेक्षण (Survey) में देश के 364 जिलों के 25 हजार से अधिक लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलीं। इनमें 29 फीसदी लोगों ने मास्क पहनने के नियम का पालन करने पर रुचि दिखाई है। यानि देश में प्रत्येक तीन लोगों में एक ही व्यक्ति मास्क (mask) पहन रहा है।

सवेक्षण में यह भी खुलासा हुआ है कि जहां सितंबर में मास्क पहनने की दर 12 फीसदी थी। वहीं नवंबर में गिरकर 2 फीसदी पर आ गई है। लोकल सर्किल के संस्थापक सचिन टापरिया ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि केंद्र सरकार (central government), राज्य सरकारें (state governments) और जिला प्रशासन ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर मास्क अनुपालन के बारे में जागरूकता पैदा करे। इसके अनुपालन को बरकरार रखने को लेकर आवश्यक दंड लागू करने के लिए सभी कदम उठाएं जाएं।

मास्क नहीं पहनने की दर घट रही

  • 12 प्रतिशत रह गई मास्क पहनने की दर सितंबर में
  • 2 फीसदी रह गई मास्क पहनने की दर नवंबर में
  • 30 फीसदी थी मास्क पहनने की दर मार्च में

क्यों जरूरी है मास्क पहनना?
संयुक्त राज्य अमेरिका के नेशनल एकेडमी आॅफ साइंसेज के जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक, मास्क के इस्तेमाल से कोरोना संक्रमण की दर को 45 फीसदी तक कम किया जा सकता है। यह रिपोर्ट जर्मनी में हुए शोध पर आधारित है,जहां मास्क लगाने वाले क्षेत्र में 20 दिन बाद संक्रमण के मामले कम आए थे।

मास्क को लेकर क्या है गाइडलाइन?

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, जहां संक्रमण ज्यादा है वहां लोगों को हर हाल में मास्क पहनना चाहिए
  • भीड़भाड़ वाली जगहों में भी मास्क पहनना बेहद जरूरी है
  • सभी स्वस्थ लोगों को तीन परतों वाला फैब्रिक मास्क पहनना चाहिए
  • जिन जगहों पर संक्रमण का स्तर बहुत ज्यादा है, वहां सभी लोगों को मेडिकल-ग्रेड का मास्क पहने
  • अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही मरीजों और वहां मौजूद सभी लोगों को मेडिकल- ग्रेड का मास्क पहनना चाहिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button