ताज़ा ख़बर

महाराष्ट्र विवाद : संजय राउत ने बागी विधायकों पर साधा निशाना, लिखा – जहालत, एक किस्म की मौत है

मुंबई। महाराष्ट्र (Mahar) में जारी सियासी खींचतान के बीच शिवसेना (Shivsena) और बागी विधायकों के बीच बयानों के तीर खूब चल रहे हैं। शिवसेना की ओर से पार्टी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) मोर्चा खोले हुए हैं। यही नहीं, राउत बीते एक हफ्ते से लगातार बागी विधायकों (rebel MLAs) के साथ भाजपा (BJP) को अपने निशाने पर ले रहे हैं। इसी कड़ी में आज मंगलवार को राउत ने एक बार फिर ट्वीट (Tweet) कर शिंदे गुट के विधायकों और भाजपा पर निशाना साधा है।

‘जहालत, एक किस्म की मौत है
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बागी विधायकों पर सुबह-सुबह इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, ‘जहालत, एक किस्म की मौत है, और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं।’ बता दें कि इससे पहले भी बीते दिनों संजय राउत ने बागी विधायकों को ‘जिंदा लाश’ कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा था कि, गुवाहाटी में वो 40 लोग जिंदा लाश हैं, उनकी आत्मा मर चुकी है। उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ था।

भाजपा की ओर से दिए बयान भ्रमित करने वाले
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में भाजपा व बागी विधायकों पर निशाना साधा है। सामना में लिखा, भाजपा की ओर से हाल-फिलहाल दिए गए बयान भ्रमित करने वाले हैं। एक तरफ चंद्रकांत पाटिल (Chandrakant Patil) कहते हैं कि “शिवसेना में जो चल रहा है, उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।“ उसी दौरान रावसाहेब दानवे (Raosaheb Danve) अपने शरीर पर हल्दी लगाकर, सिर पर सेहरा बांधकर कहते हैं कि “अब ज्यादा से ज्यादा एक-दो दिन ही विपक्ष में बैठेंगे, दो-तीन दिन में भाजपा की सरकार आ जाएगी।“ शिवसेना में विद्रोह से कोई लेना-देना नहीं है ऐसा कहना और दूसरी तरफ दो दिन में भाजपा की सरकार आ जाएगी, ऐसा कहना। इसमें सच्चाई क्या है?





महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की साजिश
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिये दिल्ली में बैठे बीजेपी के नेताओं पर महाराष्ट्र को तीन टुकड़ों में बांटने की खतरनाक साजिश रचने का भी आरोप लगाया है। सामना में कहा गया है कि मुंबई को अलग करना और छत्रपति शिवाजी के इस अखंड महाराष्ट्र को तबाह करने के दांव का खुलासा कर्नाटक के बीजेपी नेताओं ने ही किया है। जो बीजेपी लगातार महाराष्ट्र पर हमले कर रही है, उसी के नेताओं से मार्गदर्शन लेकर ये लोग उत्साह की ऊर्जा उत्पन्न कर रहे हैं। महाराष्ट्र सरकार को गिराने का धंधा निश्चित तौर पर कौन कर रहा है? इस साजिश का खुलासा हो जाने के बाद भी ये लोग उनके नाम के जयकारे लगा रहे हैं।

बागी विधायकों पर भी किया वार
शिवसेना ने बागी विधायकों पर भी वार किया। कहा, सात-आठ मंत्री, विधायक अपना मंत्रालय छोड़कर महाराष्ट्र से बाहर जाकर बैठे हैं। ये मंत्री अपने विभागों को लावारिस छोड़कर गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में बैठे हैं। यदि जनमन के प्रति जिम्मेदारी को लेकर शर्म होती तो वे मंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्य से बाहर गए होते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button