प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: 10 मंत्री और इतने विधायक आए महामारी की चपेट में, बढ़ेंगी पाबंदियां

नासिक। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का कहर (Corona havoc) एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा हैं। राज्य में कोरोना महामारी (corona pandemic) आम लोगों के साथ सरकार के मंत्रियों और विधायकों (Ministers and MLAs) को भी अपनी चपेट में ले रही है। नगर विकास राज्य मंत्री प्राजक्त तनपुरे (Prajakt Tanpure), ट्राइबल डेवलपमेंट मिनिस्टर केसी पाडवी (KC Padvi) और शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ (Varsha Gaikwad) के संक्रमित होने के बाद मंत्री बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Maharashtra Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने दी है। उन्होंने बताया कि राज्य में 10 मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना की चपेट में हैं।

बता दें कि महाराष्ट्र के विधानसभा सत्र के दौरान इन मंत्रियों समेत 52 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर, शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) और उनके पति सदानंद भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अजीत पवार ने कहा कि अगर राज्य में इसी तरह से कोरोना के मरीज बढ़ते गए तो राज्य सरकार नाइट कर्फ्यू के अलावा और अधिक पाबंदियां भी लगा सकती है।





महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के पीछे विधानसभा का शीतकालीन सत्र और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल (NCP leader Praful Patel) के बेटे की शादी को वजह माना जा रहा है। दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र आयोजित किया गया था जिसमें सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए थे। वहीं 19 दिसंबर को जयपुर (Jaipur) में एक शादी का जश्न मनाया गया था जिसमें ये मंत्री शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि इन दोनों भीड़ वाली जगहों पर जाने के बाद मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं।

शुक्रवार को मिले 8 हजार से ज्यादा नए केस
इससे पहले महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 50 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों में चार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज भी शामिल हैं। राज्य में गुरुवार को कुल 5,368 मामले आए थे। विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमण के चार मामलों की पुष्टि है। उन्होंने बताया कि इन चार मामलों में एक-एक मरीज वसई-विरार, नवी मुंबई, मीरा-भायंदर और पनवेल के हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button