ताज़ा ख़बर

तेल की कीमतों में आज फिर लगी आग: भोपाल में पेट्रोल 112 और मुंबई-दिल्ली में पहुंचा 100 के पार

नई दिल्ली। देश में हर दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दामों से महंगाई आसमान छूती जा रही है। इसकी मार सबसे ज्यादा आम आदमी को सहनी पड़ रही है। इस बीच तेल कंपनियों (oil companies) ने आज लगातार सातवें दिन एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। डीजल के दाम में 33 से 35 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 26 से 30 पैसे बढ़े हैं। आज बढ़े दामों के बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार पहुंच गई हैं।

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104.14 रुपये जबकि डीजल का दाम 92.82 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल की कीमत 110.12 रुपये व डीजल की कीमत 100.66 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल का दाम 104.80 रुपये जबकि डीजल का दाम 95.93 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई (Chennai) में भी पेट्रोल 101.53 रुपये लीटर है तो डीजल 97.26 रुपये लीटर है। वहीं, दिल्ली (Delhi) में डीजल भी 92.82 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। जबकि मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 10 अक्टूबर को 100.66 रुपये प्रति लीटर उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 104.14 92.82
मुंबई 110.12 100.66
कोलकाता 104.80 95.93
चेन्नई 101.53 97.26
भोपाल 112.69 101.91
लखनऊ 101.18 93.26
बेंगलुरु 107.77 98.52
पटना 107.29 99.36
चंडीगढ़ 100.24 92.55
रांची 98.66 97.98





बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है। आयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। इंडियन आयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button