मध्यप्रदेश

कोरोना पर महाप्रहार: मप्र में कल 10 लाख लोगों को लगेगी वैक्सीन, शिवराज ने की यह अपील

मध्यप्रदेश: भोपाल। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जनता को कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से बचाने के लिए कल 21 जून से टीकाकरण का विशेष महाअभियान (special vaccination campaign) चलाया जा रहा है। शिवराज सरकार (Shivraj government) ने अभियान के पहले दिन कम से कम 10 लाख लोगों को टीका लगवाने का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदेश के सभी 52 जिलों में 7000 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। लोगों को टीका लगवाने प्रोत्साहित करने के लिए सभी वैक्सीनेशन सेंटरों पर उत्सव जैसा माहौल निर्मित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh Chauhan) ने टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये सभी वर्गों से अपील की है। कहा है कि जीवन को बचाने के लिए प्रदेश के लोग स्वयं प्रेरणा लेकर आगे आएं और इस महा अभियान में अपनी भागीदारी निभाए। CM की अपील के बाद मंत्रि-परिषद के सदस्य, सांसद, विधायक, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों, धर्मगुरूओं, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों और गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील सोशल मीडिया पर करना शुरू कर दी है, जिससे आम जन प्रेरित हो रहे हैं। सीएम ने आशा जताई कि तीसरी लहर आने से पहले हम बड़ी संख्या में प्रदेश की जनता को वैक्सीन दे सकेंगे और उससे जुड़े भ्रम को दूर करेंगे, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।





टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिये मुख्यमंत्री चौहान पिछले एक सप्ताह से विभिन्न वर्गों से लगातार वर्चुअल संवाद (virtual dialogue) कर रहे हैं। साथ ही प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग (Administrative and Health Department) के अधिकारियों के साथ वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं एवं प्रबंधों की समीक्षा भी कर रहे हैं। इसी क्रम में राज्य मंत्रि-परिषद के सदस्य भी अपने-अपने जिले में व्यवस्थाओं के साथ लोगों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।

टीकाकरण महाअभियान के लिए बनाई यह रणनीति
अभियान के पहले दिन 7 हजार वैक्सीन सेंटर्स पर एक एक साथ वेक्सीनेशन प्रांरभ होगा। प्रत्येक केन्द्र पर प्रमुख व्यक्ति वैक्सीनेशन मोटिवेटर (vaccination motivator) अर्थात टीकाकरण प्रेरक के रूप में मौजूद रहेंगे। टीकाकरण प्रेरक समाज के जाने-माने व्यक्ति होंगे। जैसे मंत्री, विधायक अन्य जन-प्रतिनिधि, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) के सदस्य, धर्मगुरु, समाजसेवी, कलाकार, खिलाड़ी, साहित्यकार, पत्रकार, विश्लेषक, पद्म पुरस्कार प्राप्त शिक्षक और अधिकारी टीकाकरण प्रेरक होंगे। महाअभियान में आमंत्रित वैक्सीनेशन मोटिवेटर दीप प्रज्जवलन कर वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे और वक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के माथे पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button