मध्यप्रदेश

MP का बजट सत्र शुरू: राज्यपाल बोले- टीम मप्र बिना एक क्षण गंवाए कर रही प्रदेश का विकास, OBC आरक्षण को लेकर भी सरकार की ठोंकी पीठ

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इस मौके पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अपने अभिभाषण के दौरान जहां पंचायत चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण देने का संकल्प पारित करने के मुद्दे पर शिवराज सरकार की पीठ ठोंकी। वहीं उन्होंने मप्र की तस्वीर और तकदीर बदलने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि टीम मध्यप्रदेश बिना एक क्षण गंवाए प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मध्य प्रदेश को देश और दुनिया के सबसे विकसित एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने का सपना साकार होगा। राज्यपाल ने इस मौके यह भी कहा कि मध्य प्रदेश में पहली बार चाइल्ड बजट आ रहा है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। राज्यपाल ने कहा कि चाहे कोरोना का संकट हो या फिर किसानों का मेरी सरकार ने दिन रात एक कर के लोगों को संकट से उबारने का इंतजाम किया है चाहे गरीबों के लिए रोटी कपड़ा मकान पढ़ाई दवाई कमाई जैसी बुनियादी आवश्यकताएं पूरी करना हो या फिर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पेशावर तथा अन्य कमजोर वर्गों का कल्याण हो मेरी सरकार ने सभी के समरस और समावेशी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है

राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 इस सदी की सबसे घातक महामारी के तौर पर सामने आई है। इसने संपूर्ण विश्व की व्यवस्था को प्रभावित किया है। यह 130 करोड़ लोगों की ताकत है कि जब-जब कोई संकट आया है तो हमारा देश मजबूत बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सतत और सक्रिय मार्गदर्शन में कोरोना की तीन लहरों का सामना किया। मुफ्त में सबको वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया, वह सुरक्षा कवच बनकर करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा कर रहा है।





वहीं राज्यपाल ने ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि उनकी प्रदेश सरकार ओबीसी वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पित है। पंचायत चुनाव ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के साथ कराने का संकल्प भी विधानसभा में पास हुआ है। पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर सरकार कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रख रही है।

शिवराज मिले विधानसभा अध्यक्ष से
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मंत्रियों ने अध्यक्ष गिरीश गौतम से मुलाकात कर बधाई दी। मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा की बैठकों की सामान्य सूची के अनुसार बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित होगा। इसमें 13 बैठकें होगी। 9 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा विधानसभा में वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत करेंगे।

सत्र के हंगामेदार होने के आसार
बजट सत्र 25 मार्च तक आयोजित होगा। इसमें कांग्रेस गोशालाओं में गायों की मौत, फसल बीमा समेत कई मुद्दों पर चर्चा कराना चाहती है। ऐसे में बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार है। इससे पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक में सदन को सुचारू चलाने पर सहमति बनी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button