मध्यप्रदेश

सिंधिया के राजधानी दौरे से बढ़ी सरगर्मी, हारे हुए नेताओं को निगम मंडल में पद दिलाने कवायद शुरू

मध्यप्रदेश: भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा (BJP) में पिछले कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी जारी है। नेताओं में चल रही मेल-मुलाकातों के बीच राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) एक दिनी दौरे पर आज भोपाल आए। राजधानी पहुंचने के बाद सिंधिया एयर पोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharam) से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। शर्मा से मिलने के बाद सिंधिया सीएम हाउस जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) से भी मुलाकात की। सिंधिया के इन दोनों बड़े नेताओं से मिलने के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।

पार्टी सूत्रों की मानें तो सत्ता और संगठन के साथ सिंधिया ने इमरती देवी (Imarti Devi), गिर्राज डंडोतिया (Girraj Dandotiya) और एंदल सिंह कंसाना (Andal Singh Kansana) को निगम-मंडल (corporation board) में तैनात करने पर भी चर्चा की। इस विषय में शर्मा बोले- जाहिर सी बात है जब नेताओं का मिलाप होता है तो कई मुद्दों पर चर्चाएं होती हैं। यह भी एक विषय तो है। इस बीच मीडिया द्वारा मप्र में नेतृत्व परिवर्तन (leadership change) के सवाल पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किसी भी बदलाव से इनकार करते हुए कहा कि कांग्रेस (congress) के पास उठाने वाला और कुछ नहीं है, यही उनका असली चेहरा है। कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भी सवाल उठाए थे, लेकिन जनता ने जवाब दे दिया।





मुलाकात को राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए
इससे पहले सिंधिया ने कहा कि सामान्य मुलाकात है। इसे राजनीतिक चश्मे (political glasses) से नहीं देखना चाहिए। मैं और वीडी शर्मा एक ही पृष्ठभूमि से हैं। हमारे निजी संबंध हैं। मेल मुलाकात से आपसी रिश्ते मजबूत होते हैं। जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने पर सिंधिया ने कहा कि वे मेरे भाई हैं। जिस राजनीतिक दल (political party) ने देश के विकास में नई इबारत लिखी है, उस बीजेपी में उनका स्वागत है।

हर मुलाकाम को डिप्लोमैसी नहीं बताना चाहिए
BJP प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि हर मुलाकात को डिप्लोमैसी (Diplomacy) नहीं बताना चाहिए। यह रूटीन मुलाकात है। निगम मंडल और तमाम विषयों पर चर्चा वीडी शर्मा ने कहा कि जाहिर सी बात है, जब नेताओं का मिलाप होता है, तो कई बातों पर चचार्एं होती हैं। बीजेपी में निर्णय सामूहिक होते हैं। उन्होंने सत्ता परिवर्तन की खबर को कांग्रेस की देन बताया। BJP की नई कार्यसमिति पर उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे। कार्यसमिति गठन में हर वर्ग और हर क्षेत्र का ध्यान में रखा गया है।

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button