इंदौरमध्यप्रदेश

पालतू कुत्ते से बदला: महिला को कुत्ते न काटा तो पति राइफल से डॉगी को उड़ाया, केस दर्ज

मध्यप्रदेश: इंदौर। इंदौर (indore) में एक ऐसी घटना सामने आई है,जिसमें एक व्यक्ति ने एक कुत्ते को गोली मारकर उसकी जान ले ली। इंदौर पुलिस ने एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते की गोली मारकर हत्या (Pet Dog Murder) के आरोप में 53 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी को कुत्ते ने काट लिया था, जिसके कारण उसने आग-बबूला होकर यह आपराधिक कदम कथित तौर पर उठाया है। इस मामले पर द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri Police) थाने के उप निरीक्षक मनीष माहोर ने बताया कि भारतीय दंड विधान (ipc) की धारा 429 के तहत गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेंद्र विश्वैया (53) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सुदामा नगर में रहने वाले विश्वैया ने एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते पर अपनी लाइसेंसी राइफल (licensed rifle) से बुधवार देर रात गोली दागी और गर्दन पर गोली लगने से कुत्ते ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।





इसके अलावा माहोर ने बताया, ‘वारदात का सबब पूछे जाने पर विश्वैया ने दावा किया कि कुत्ते ने उसकी पत्नी को काट लिया था और यह जानवर उसके इलाके के अन्य लोगों को भी काटकर घायल कर चुका था।’ वहीं, द्वारकापुरी पुलिस थाने के उप निरीक्षक मनीष माहोर ने बताया कि विश्वैया की लाइसेंसी राइफल जब्त कर ली गई है और कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्‍होंने बताया, ‘हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। अगर कुत्ते ने विश्वैया की पत्नी को वाकई काटा होगा, तो हम उसके मालिक के खिलाफ भी उचित कानूनी कदम उठाएंगे।’

Web Khabar

वेब खबर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button