मध्यप्रदेश

कमलनाथ के पास समय का अभाव है तो गोविंद सिंह को दें नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी: नरोत्तम ने यह मुद्दा उठा पूर्व सीएम को घेरा

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का कल सोमवार से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। इससे एक दिन पूर्व प्रदेश के गृह व संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ की विधानसभा में कम उपस्थिति का मुद्दा उछाल कर राजनीति गरमा दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कमलनाथ के पास समय का अभाव है तो वह वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह को यह जिम्मेदारी दे सकते है। नरोत्तम ने अनुरोध के साथ कमलनाथ को पत्र भी लिखा है।

गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि बजट सत्र तभी सार्थक होगा जब जनहितैषी मुद्दों पर चर्चा हो। चर्चा से ही प्रदेश के विकास का रोड मैप तैयार होगा। इसके लिए जरूरी है कि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सत्र में पूरा समय दे। उनकी अनुपस्थिति में विपक्ष नेतृत्व विहीन हो जाता है और सदन में अजीब सी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। कांग्रेस के आधे विधायक एक ही मुद्दे पर बहिगर्मन कर जाते हैं और आधे आसन्दी के पास पहुच जाते हैं। कांग्रेस के इस प्रकार के आचरण से सत्र में काम कम और हंगामा ज्यादा होता है। इसलिए सत्र नियम और परम्पराओं के साथ चले इसके लिए जरूरी है कि नेता प्रतिपक्ष पूरे समय उपस्थित रहे।

संसदीय कार्य मंत्री डॉ मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से अनुरोध किया कि अनुरोध पर गंभीरता से विचार करें। उन्होंने कहा कि पूर्व के सभी नेता प्रतिपक्ष सत्र के दौरान पूरा समय देते थे , इसलिए सत्र पूरे समय भी चलता था और उसमें सार्थक चर्चा भी होती थी। विपक्ष हम पर आरोप लगाता रहा है कि हम सत्र को पूरा नही चलाते है जबकि पिछला ही सत्र पूरा चला लेकिन नेता प्रतिपक्ष की अधिकांश समय अनुपस्थिति के कारण सत्र में काम कम और हंगामा ज्यादा हुआ। यही कारण है कि इस सत्र के शुरू होने से पहले ही इस मुद्दे पर मैने कमलनाथ को एक पत्र भी लिखा है जिसमे उनसे सत्र में पूरा समय देने का विनम्र अनुरोध किया है।

मैं पहले ही दे चुका हूं सुझाव
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि हो सकता है कि कमलनाथ के पास प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी है इसलिए वह विधानसभा को पूरा समय नही दे पाते हो अगर ऐसी बात है तो मैं पहले ही उन्हें सुझाव दे चुका हूं कि कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक गोविंद सिंह जी को वह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दे दे। गोविंद सिंह जी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका सार्थक तरीके से निभाने में सक्षम है ऐसा मेरा विश्वास है।

गृह मंत्री ने कहा कि हम तो हमेशा चाहते है कि सत्र पूरे समय चले सदन में सार्थक चर्चा हो। यही कारण है कि सर्वदलीय बैठक बुलाई गई सबसे सहयोग मांगा गया। विपक्ष नियम के तहत जो भी प्रश्न करेगा हम उसका जवाब देंगे। सरकार विपक्ष के हर प्रश्न का जवाब देने को तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button